scriptJhunjhunu news : हवेली में बना रखी थी चाइनीज मांझे के लिए गोदाम | Big action against Chinese Manjha: More than 1500 Charkhis seized | Patrika News
झुंझुनू

Jhunjhunu news : हवेली में बना रखी थी चाइनीज मांझे के लिए गोदाम

पुलिस और प्रशासन ने 1500 चरखी जब्त करने की कार्रवाई की लेकिन मामले में कोई गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है जबकि पड़ोसी कस्बे बिसाऊ में पांच चरखी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। ऐसे में यह सवाल उठ रहे हैं कि कार्रवाई में थानाधिकारी के साथ होने के बावजूद अब तक मामला दर्ज करवाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

झुंझुनूJan 09, 2025 / 12:42 pm

Jitendra

1500 spinning wheels of Chinese manjha seized
मंडावा कस्बे में पुलिस और प्रशासन ने चाइनीज मांझे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मंडावा पुलिस थाने के एसएचओ, तहसीलदार और नगर पालिका ईओ की संयुक्त टीम ने वार्ड 21 स्थित चिरंजीलाल तोलासरिया हवेली से 1500 से ज्यादा चाइनीज मांझे की चरखियां जब्त की हैं। इन चरखियों की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। चरखी 23 डिब्बों में भरी हुई थीं, वजन करीब 8-9 क्विंटल था। मुखबिर की सूचना पर मंडावा थानाधिकारी रामपाल मीणा, तहसीलदार सुरेंद्र भास्कर और नगरपालिका ईओ प्रमोद जांगिड़ की टीम शाम साढ़े छह बजे के करीब कस्बे के वार्ड नंबर 21 में चिरंजीलाल तोलासरिया हवेली पहुंची। जहां पर टीम ने छापा मारा तो अंदर भारी मात्रा में चाइनीज मांझा रखा हुआ था। टीम के सदस्यों के सहयोग से हवेली से चाइनीज मांझे की चरखियां बरामद की। इसके बाद टीम ने नगरपालिका के सामने ही जेसीबी की मदद से चरखियों को तोड़कर ट्रैक्टर ट्रॉली में डालकर ले गई और कचरे में डाला गया।

23 कार्टनों में भरी थी

जब टीम ने हवेली में छापा मारा तो अंदर 23 कार्टन चाइनीज मांझे की चरखियों से भरे थे। इन कार्टन में 1500 से अधिक चरखियां थी। जिनकी अनुमानित कीमत लाखों रुपए बताए जा रही है। कार्रवाई टीम में सफाई निरीक्षक सत्यनारायण शर्मा, जमादार नरेन्द्र कुमार भी शामिल थे।

ना मामला दर्ज, ना ही गिरफ्तारी

मंडावा में पुलिस और प्रशासन ने 1500 चरखी जब्त करने की कार्रवाई की लेकिन मामले में कोई गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है जबकि पड़ोसी कस्बे बिसाऊ में पांच चरखी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। ऐसे में यह सवाल उठ रहे हैं कि कार्रवाई में थानाधिकारी के साथ होने के बावजूद अब तक मामला दर्ज करवाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

काफी समय से बेच रहे हैं मांझा

बताया जा रहा है कि मांझा बेचने वाले भाइयों की मंडावा में कई दुकानें हैं। यह कई सालों से पतंग और धागे का कारोबार कर रहे हैं। लेकिन यह चाइनीज मांझे को दुकानों की बजाय अपनी हवेली या अन्य स्थानों से ही बेचते हैं।

एसडीएम को देंगे रिपोर्ट

ईओ जांगिड़ ने बताया कि गोपनीय जानकारी मिलने के बाद संयुक्त टीम का गठन कर कार्रवाई की गई। जिला कलक्टर की ओर से जारी आदेशों के अनुसार मंडावा एसडीएम को टीम का अध्यक्ष बनाया गया है। एसडीएम को लिखित में कार्रवाई की रिपोर्ट सौंपी जाएगी। थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी, उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

Hindi News / Jhunjhunu / Jhunjhunu news : हवेली में बना रखी थी चाइनीज मांझे के लिए गोदाम

ट्रेंडिंग वीडियो