23 कार्टनों में भरी थी
जब टीम ने हवेली में छापा मारा तो अंदर 23 कार्टन चाइनीज मांझे की चरखियों से भरे थे। इन कार्टन में 1500 से अधिक चरखियां थी। जिनकी अनुमानित कीमत लाखों रुपए बताए जा रही है। कार्रवाई टीम में सफाई निरीक्षक सत्यनारायण शर्मा, जमादार नरेन्द्र कुमार भी शामिल थे।
ना मामला दर्ज, ना ही गिरफ्तारी
मंडावा में पुलिस और प्रशासन ने 1500 चरखी जब्त करने की कार्रवाई की लेकिन मामले में कोई गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है जबकि पड़ोसी कस्बे बिसाऊ में पांच चरखी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। ऐसे में यह सवाल उठ रहे हैं कि कार्रवाई में थानाधिकारी के साथ होने के बावजूद अब तक मामला दर्ज करवाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई।
काफी समय से बेच रहे हैं मांझा
बताया जा रहा है कि मांझा बेचने वाले भाइयों की मंडावा में कई दुकानें हैं। यह कई सालों से पतंग और धागे का कारोबार कर रहे हैं। लेकिन यह चाइनीज मांझे को दुकानों की बजाय अपनी हवेली या अन्य स्थानों से ही बेचते हैं।
एसडीएम को देंगे रिपोर्ट
ईओ जांगिड़ ने बताया कि गोपनीय जानकारी मिलने के बाद संयुक्त टीम का गठन कर कार्रवाई की गई। जिला कलक्टर की ओर से जारी आदेशों के अनुसार मंडावा एसडीएम को टीम का अध्यक्ष बनाया गया है। एसडीएम को लिखित में कार्रवाई की रिपोर्ट सौंपी जाएगी। थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी, उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।