IMD ने एक साथ जारी किया रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट, बारिश के साथ ओलावृष्टि, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का हाल
Rajasthan Weather Today: राजस्थान के कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर कई जिलों में देखने को मिल रहा है। इस बीच शनिवार दोपहर नागौर जिले में अचानक मौसम बदल गया। मौसम में आए बदलाव के चलते पहले तेज आंधी चली, इसके बाद तेज बारिश हुई, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया। इस बीच कई क्षेत्रों में चने के आकार के ओले भी गिरे।
वहीं मौसम विभाग ने आगामी दो घंटों के भीतर जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली और तेज अंधड़ का रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवा की रफ्तार 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। विभाग ने कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की है। वहीं नागौर, सीकर, झुंझुंनू, कोटा, टोंक, बारां, झालावाड़ जिले और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर तेज अंधड़ के साथ मेघगर्जन और हल्की बारिश होने की संभावना है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यह वीडियो भी देखें इसके साथ ही अजमेर, बूंदी, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, पाली, अलवर जिले और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज सतही हवा के साथ मेघगर्जन और हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।