scriptप्रभारी व योग शिक्षकों का जयपुर में सम्मान | Incharge and yoga teachers honored in Jaipur | Patrika News
झुंझुनू

प्रभारी व योग शिक्षकों का जयपुर में सम्मान

दिव्या ने बताया कि महिलाओं ने 21जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू कर दी है। यहां की महिलाएं नियमित योग सिखाने के साथ योग के फायदे बता रही हैं।

झुंझुनूMay 27, 2025 / 12:18 am

Rajesh

jhunjhunu news

जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल झुंझुनूं की योग ​शिक्षक।

राजधानी जयपुर में हुई राज्य स्तरीय कार्यशाला में झुंझुनूं में योग की नियमित ऑनलाइन व ऑफलाइन क्लास चलाने पर झुंझुनू जिला प्रभारी गीता नूनिया व अन्य का सम्मान किया गया। राज्य प्रभारी सरिता गुर्जर, सह राज्य प्रभारी पूजा नागपाल व अन्य ने गीता नूनिया, महामंत्री शकुंतला आबूसरिया ,कोषाध्यक्ष संतोष चौधरी, मीडिया प्रभारी दिव्या आबूसरिया ,संगठन प्रभारी शशि बाला, नवलगढ़ तहसील प्रभारी संतोष व अन्य का सम्मान किया। इनके अलावा झुंझुनू समिति में सह संगठन प्रभारी शशि बाला को, सूरजगढ़ तहसील प्रभारी सुधेश व शहरी संगठन प्रभारी पूनम सिंघल को बनाया गया।

संबंधित खबरें

महिलाओं ने शुरू की तैयारी

पदाधिकारियों ने योग की नियमितता के साथ-साथ योग प्रशिक्षण शिविर लगाने ,योग कक्षाओं का विस्तार करने के लिए निर्देशित किया। दिव्या ने बताया कि महिलाओं ने 21जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू कर दी है। यहां की महिलाएं नियमित योग सिखाने के साथ योग के फायदे बता रही हैं। योग के प्रति झुंझुनूं में उत्साह बढ़ता जा रहा है। हर साल जिले में योग साधकों की संख्या बढ़ती जा रही है। 

Hindi News / Jhunjhunu / प्रभारी व योग शिक्षकों का जयपुर में सम्मान

ट्रेंडिंग वीडियो