scriptगर्ल्स कॉलेज के पास ‘डांसिंग कार’… युवक-युवती ने की सारी हदें पार, वीडियो वायरल | Jhunjhunu: car a young man and woman crossed the limits of obscenity | Patrika News
झुंझुनू

गर्ल्स कॉलेज के पास ‘डांसिंग कार’… युवक-युवती ने की सारी हदें पार, वीडियो वायरल

झुंझुनूं के मुकुंदगढ़ पुलिस थाने से थोड़ी दूरी पर युवक-युवती ने की अश्लीलता की हदें पार, कार में संदिग्ध अवस्था में मिले, पकड़े जाने पर साथी देने लगे धमकी

झुंझुनूJul 07, 2025 / 09:05 pm

pushpendra shekhawat

dancing car in jhunjhunu
झुंझुनूं। मुकुंदगढ़ के कानोड़िया अस्पताल और गर्ल्स कॉलेज पास संचालित होटल के सामने खड़ी कार में बैठ युवक युवती ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी। गाड़ी के पास से गुजर रहे राहगीर राकेश कुमार को गाड़ी में संदिग्ध हरकत का अंदेशा हुआ तो उसने नजदीक जाकर देखा तो पिछली सीट पर एक युवक और एक युवती अर्द्धनग्न अवस्था में आपत्तिजनक हालत में पाए गए। इसका वीडियो देर शाम वायरल हो गया।

संबंधित खबरें

व्यापारियों ने की शिकायत

मामले को लेकर मुकुंदगढ़ व्यापार मंडल के तत्वाधान में थाने में शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बताया कि दोपहर 12.30 बजे के आसपास कानोड़िया अस्पताल के सामने खड़ी गाड़ी के आपत्तिजनक हालत में मिले। वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाने की कोशिश की, लेकिन कार सवार युवक-युवती के साथ आए 2 अन्य युवकों ने जान से मारने की धमकी दी। बाद में वे गाड़ी लेकर भाग गए।

पास ही मौजूद गर्ल्स कॉलेज

शिकायत में बताया गया कि कानोड़िया अस्पताल के आसपास निजी आईटीआई, गर्ल्स कॉलेज मौजूद है। वहीं मुकुंदगढ़ पुलिस थाने से कुछ दूरी पर दिनदहाड़े ऐसा कुकृत्य घटित होना शर्म की बात है। मुकुंदगढ़ थानाधिकारी सरदारमल यादव ने मामले को लेकर कहा कि व्यापार मंडल से लिखित शिकायत मिली है। कार्यवाही कर रहे है। फिलहाल मैं जयपुर आया हुआ हूं।

Hindi News / Jhunjhunu / गर्ल्स कॉलेज के पास ‘डांसिंग कार’… युवक-युवती ने की सारी हदें पार, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो