फर्जी दस्तावेज के आधार उठाई बेटे ने पेंशन
पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर मृत सिपाही के बेटे ने पेंशन उठाई है। पुलिस के अनुसार, हरियाणा निवासी राहुल ने शिकायत दर्ज कराई कि महेंद्रगढ़ निवासी भगवान सिंह राजस्थान पुलिस में सिपाही थे। उसकी मृत्यु 24 सितंबर 2021 को हो चुकी थी। इसके बावजूद, उसके बेटे प्रदीप ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर पिता को जीवित दर्शा पेंशन प्राप्त करता रहा। फर्जी प्रमाण पत्रों का खुलासा
जांच में पाया कि मृत सिपाही का पहला जीवित प्रमाण पत्र राज. सी. से. स्कूल, कोरियावास के प्रिंसिपल अनिल कुमार द्वारा जारी किया गया। दूसरे वर्ष का प्रमाण पत्र एबीएम स्कूल, कुलताजपुर से प्राप्त किया गया, जबकि तीसरे वर्ष का प्रमाण पत्र जीएचके कारोता स्कूल के तथाकथित हेडमास्टर अमित यादव से बनवाया गया। जबकि स्कूल में अमित कुमार नामक कोई हेडमास्टर आज तक नहीं रहा है।