जानें..कौन हैं ये वीआइपी चोर जो कार से आते हैं चोरी करने
आरोपियों ने राजस्थान, यूपी, हरियाणा के अलग अलग जिलों में चलती बसों से जेवरात चोरी करने की 100 से ज्यादा वारदातें कबूल की हैं।
झुंझुनू•Feb 06, 2025 / 11:45 pm•
Jitendra
![](data:image/svg+xml,%3csvg%20xmlns=%27http://www.w3.org/2000/svg%27%20version=%271.1%27%20width=%27400%27%20height=%27266%27/%3e)
![Inter-state gang of thieves busted](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fcms.patrika.com%2Fwp-content%2Fuploads%2F2025%2F02%2Fb7807a4b-e44e-4563-a8ad-b96cd04def51.jpg%3Ffit%3Dcover%2Cgravity%3Dauto%2Cquality%3D75&w=828&q=75)
झुंझुनूं. हरियाणा, राजस्थान और यूपी समेत अन्य स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देने की अंतरराज्यीय गैंग का झुंझुनूं पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने हाइवे पर पीछा कर छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गैंग ने गुरुवार तड़के झुंझुनूं शहर में इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे और मोबाइल व नकदी चोरी कर ले गए। घटना के बाद पुलिस ने पीछा कर अंतरराज्यीय गैंग के राहुल (20) पुत्र प्रकाश, कुलदीप (36) पुत्र प्रकाश निवासी रामसिंह कोलोनी हांसी (हरियाणा), लखन (28) पुत्र सुखबीर, सुखबीर पुत्र धर्मपाल निवासी खाडांखेड़ी थाना नारनोद, राजेश (39) पुत्र ओमी, निवासी सोरखी (हरियाणा) और मोखरा हरियाणा के रहने वाले फुल कुमार (42) पुत्र रामकरण उर्फ चिन्नू को बीड़ के पास हाइवे पर गिरफ्तार कर किया है। कुलदीप गैंग का मुख्य सरगना है। आरोपियों में दो बाप-बेटे, दो भाई व दो अन्य शामिल हैं। आरोपी बसों में चढ़ जाते हैं और मौका देखते हैं बैग में चीरा लगाकर सामान चोरी कर लेते हैं। शहर में तीन चोरी की वारदातों के अंजाम देकर फरार हो गए थे। गुरुवार को आरोपी फिर से चोरी करने आए और इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान में वारदात को अंजाम दिया। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। कोतवाली थानाधिकारी नारायणसिंह ने बताया कि झुंझुनूं निवासी संजीव कुमार पुत्र हरलाल सिंह ढाका ने रिपोर्ट दी है कि पीरूसिंहसर्किल़ पर बैंक के पास जियो मार्ट डिजिटल के नाम से इलेक्ट्रोनिक सामान व मोबाइल का स्टोर है। गुरुवार सुबह 5 बजे के करीब 5 से 6 लोग शटर तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने 50 से 60 लाख रुपए के मोबाइल और 65 हजार 800 रुपए नकद चोरी कर ले गए। आरोपी कार में सवार होकर चोरी करने आते हैं। पुलिस ने पीछा कर आरोपियों को बीड़ के नजदीक झुंझुनूं से दिल्ली हाइवे पर दबोच लिया। आरोपियों के पास 33 तोला सोना, 605 ग्राम चांदी, चालीस हजार रुपए नकद समेत अन्य सामान मिला है। आरोपियों ने राजस्थान, यूपी, हरियाणा के अलग अलग जिलों में चलती बसों से जेवरात चोरी करने की 100 से ज्यादा वारदातें कबूल की हैं।
Hindi News / Jhunjhunu / जानें..कौन हैं ये वीआइपी चोर जो कार से आते हैं चोरी करने