scriptशेखावाटी समाचार: युवक ने घर के अंदर ही घुसा दी बस, परिवार के लोगों ने भागकर बचाई जान | Shekhawati News: A young man drove a bus inside a house | Patrika News
झुंझुनू

शेखावाटी समाचार: युवक ने घर के अंदर ही घुसा दी बस, परिवार के लोगों ने भागकर बचाई जान

Jhunjhunu News: पिलानी कस्बे के चिड़ावा रोड़ स्थित बाइपास तिराहे पर एक युवक ने अपनी नाराजगी के चलते परिवार को बस से कुचलने का प्रयास किया।

झुंझुनूMar 06, 2025 / 03:15 pm

Santosh Trivedi

jhunjhunu news
Jhunjhunu News: पिलानी कस्बे के चिड़ावा रोड़ स्थित बाइपास तिराहे पर एक युवक ने अपनी नाराजगी के चलते परिवार को बस से कुचलने का प्रयास किया। आरोपी युवक ने अपनी बस से घर का दरवाजा तोड़ते हुए बस को घर के अंदर घुसा दिया। गनीमत रही की किसी के चोट नहीं आई।
हमले में घर का दरवाजा सहित कुछ सामान टूट गया। परिवार के लोगों ने इधर-उधर भागकर जान बचाई। थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने बताया कि बिमलेश रूंथला बुधवार सुबह कस्बे के चिड़ावा रोड स्थित बाइपास तिराहे पर गोवर्धन शर्मा के घर पर आया तथा परिवार को जान से मारने की धमकी दी। कुछ देर बाद बिमलेश अपनी बस लेकर पहुंचा तथा घर का दरवाजा तोड़ते हुए बस को अंदर घुसा दिया।
यह भी पढ़ें

सवा किलो सोना, डेढ़ करोड़ नकद और 10 करोड़ की जमीन… राजस्थान के दो भाइयों ने भरा 14 करोड़ का मायरा

घर के अंदर बैठे परिवार के लोग अचानक बस को घर के अंदर आती देख घबरा गए तथा इधर-उधर दौड़कर बचाव किया। हमले में गोवर्धन शर्मा के परिचित बाबूलाल रूंथला की स्कूटी भी टूट गई। इसी समय बिमलेश रूंथला के दो परिजन भी लाठी लेकर मौके पर पहुंचे। मगर आस पास के लोगों की भीड़ जमा होने के चलते उन्हें सफलता नहीं मिली। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों में हाल ही में एक शादी समारोह में कहासुनी हो गई थी, जिसको लेकर विवाद बढ़ गया।

Hindi News / Jhunjhunu / शेखावाटी समाचार: युवक ने घर के अंदर ही घुसा दी बस, परिवार के लोगों ने भागकर बचाई जान

ट्रेंडिंग वीडियो