scriptAnganwadi Jobs: आंगनबाड़ी की नौकरी के लिए MA/BTech की डिग्री कुर्बान, 362 पदों के लिए 15 हजार आवेदन  | Anganwadi Jobs MA BTech Females Applied for Moradabad Anganwadi Recruitment | Patrika News
जॉब्स

Anganwadi Jobs: आंगनबाड़ी की नौकरी के लिए MA/BTech की डिग्री कुर्बान, 362 पदों के लिए 15 हजार आवेदन 

Anganwadi Jobs: कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इस भर्ती के लिए बड़ी संख्या में एमए/बीटेक कैंडिडेट्स ने आवेदन किए हैं

भारतFeb 15, 2025 / 10:22 am

Shambhavi Shivani

Anganwadi Jobs
Anganwadi Jobs: कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इस भर्ती के लिए 31 जनवरी 2025 तक आवेदन किए गए थे। भर्ती तो सिर्फ 362 पदों के लिए निकाली गई थी। लेकिन आवेदन करने वालों की संख्या 15 हजार के पार हो गई है। यही नहीं आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स में कई महिलाएं ऐसी हैं, जिनके पास एमए और बीटेक की डिग्री है। 

संबंधित खबरें

एमए-बीटेक डिग्री वाली महिलाओं ने किया आवेदन 

एक हिंदी अखबार के डिजिटल संस्करण में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, 362 पदों के लिए 15 हजार महिलाओं ने आवेदन किए। आश्चर्य की बात तो ये है कि मात्र आठ हजार रुपये प्रति महीने के मानदेय वाली इस नौकरी के लिए महिलाएं अपनी एमए-बीटेक तक की डिग्री कुर्बान करने को तैयार हैं। बीटेक डिग्री वाली कुल 17 महिलाओं ने आवेदन किया है। यही नहीं इस भर्ती के लिए उच्च शिक्षा जैसे कि पीएचडी डिग्री धारक तक ने आवेदन किए हैं। कुल मिलाकर न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के मुकाबले उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले आवेदनों की संख्या हजारों में है। 
यह भी पढ़ें

ASER 2025 की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, पिछले आठ साल में माताओं की शिक्षा में हुआ सुधार 

12वीं पास है न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification For Anganwadi Jobs)

मिली जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद जिले में इस समय कुल 2770 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इनमें से महानगर समेत आठ ब्लॉकों में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के कुल 362 पद खाली हैं। इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है। लेकिन अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की संख्या और उनकी शैक्षणिक योग्यता ये साफ कर रही है कि बेरोजगारी अपने चरम पर है। 
यह भी पढ़ें

मैनेजमेंट में PhD के लिए IIM Lucknow में शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, नोट कर लें अंतिम तारीख

वेतन और भत्ते (Salary and Other Facilities For Anganwadi Workers) 

आंगनबाड़ी कार्यकत्री- 8,000 रुपये प्रति महीने 

मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री (सहायिका)- 6,000 रुपये प्रति महीने 

सुपरवाइजरों- 20,000 रुपये प्रति महीने 

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार्यकत्री को वेतन के अलावा कई अन्य लाभ भी मिलते हैं जिसमें भत्ता और बोनस आदि शामिल हैं। 

क्या होती है कार्यकत्री की जिम्मेदारी? (Role And Responsibilities of Anganwadi Workers) 

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर रजिस्टर बच्चों के पोषण की जिम्मेदारी होती है। तीन से छह साल के बच्चों को अक्षर ज्ञान देना होता है। गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण में सहयोग और माताओं को न्यूट्रिशन देनेका काम भी कार्यकत्रियों के जिम्मे होता है। 

Hindi News / Education News / Jobs / Anganwadi Jobs: आंगनबाड़ी की नौकरी के लिए MA/BTech की डिग्री कुर्बान, 362 पदों के लिए 15 हजार आवेदन 

ट्रेंडिंग वीडियो