scriptNRRMS Recruitment: यूपी में 11000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, फरवरी में इस तारीख तक कर लें आवेदन | NRRMS Recruitment fo 11000 post apply nrrmsvacancy.in | Patrika News
जॉब्स

NRRMS Recruitment: यूपी में 11000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, फरवरी में इस तारीख तक कर लें आवेदन

NRRMS Recruitment: उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी (NRRMS) में बड़ी भर्ती निकाली गई है। NRRMS ने कंप्यूटर असिस्टेंट, कॉर्डिनेटर, फैसिलिटेटर, एमटीएस समेत कई पदों पर 11 हजार से ज्यादा भर्तियां निकाली हैं।

लखनऊFeb 17, 2025 / 04:21 pm

Shambhavi Shivani

NRRMS Recruitment
NRRMS Recruitment: उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी (NRRMS) में बड़ी भर्ती निकाली गई है। NRRMS ने कंप्यूटर असिस्टेंट, कॉर्डिनेटर, फैसिलिटेटर, एमटीएस समेत कई पदों पर 11 हजार से ज्यादा भर्तियां निकाली हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 फरवरी 2025 है। ऐसे में सभी कैंडिडेट्स राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी (NRRMS) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर दें। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, nrrmsvacancy.in
यह भी पढ़ें

बिना JEE परीक्षा के भी मिलेगा IIT से पढ़ने का मौका, चुनें ये ऑप्शन्स

वैकेंसी की डिटेल्स 

डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर- 66

अकाउंट्स ऑफिसर- 59

टेक्निकल असिस्टेंट- 75

ब्लॉक डाटा मैनेजर- 236

कम्यूनिकेशन ऑफिसर- 678

ब्लॉक फील्ड कॉर्डिनेटर- 761

मल्टी टास्किंग ऑफिशियल- 706
कंप्यूटर असिस्टेंट- 2378

कॉर्डिनेटर- 2986

फैसिलिटेटर्स- 3390

यह भी पढ़ें

ये हैं दुनिया की सबसे खास नौकरियां, फ्यूचर में रहेंगी इनकी डिमांड | Top Jobs

योग्यता 

इस सरकारी नौकरी के लिए सिर्फ ऐसे कैंडिडेट्स ही योग्य माने जाएंगे जिनके पास 12वीं/ HS 6 महीने का डिप्लोमा/ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट आदि की डिग्री होगी। साथ ही कैंडिडेट्स के पास काम का निर्धारित अनुभव भी होना चाहिए। योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट का रुख करें। 
यह भी पढ़ें

ये 5 IIT हैं JEE Toppers की पहली पसंद

उम्र सीमा और अन्य डिटेल्स 

इस भर्ती में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु सीमा 18-23 वर्ष की होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु सीमा 38-43 वर्ष तय की गई है। इस सरकारी नौकरी के लिए चयन होने पर कैंडिडेट्स को 20660 रुपये से 33560 रुपये प्रति माह का वेतन (पद अनुसार) दिया जाएगा। लिखित परीक्षा और कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट के माध्यम से कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा। आवेदन फॉर्म भरने के लिए सामान्य/ओबीसी/एमओबीसी अभ्यर्थियों को 350 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं बीपीएल/ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 250 रुपये है।

Hindi News / Education News / Jobs / NRRMS Recruitment: यूपी में 11000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, फरवरी में इस तारीख तक कर लें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो