scriptसब इंस्पेक्टर बनने का सुनहरा मौका, बचे हैं आखिरी के दो दिन, जल्द से जल्द करें आवेदन  | CRPF Recruitment 2024 For Sub Inspector 10 december is the last date | Patrika News
जॉब्स

सब इंस्पेक्टर बनने का सुनहरा मौका, बचे हैं आखिरी के दो दिन, जल्द से जल्द करें आवेदन 

CRPF Recruitment 2024: CRPF ने कुछ समय पहले सब इंस्पेक्टर/मोटर मैकेनिक (कॉम्बैट) के पदों पर वैकेंसी निकाली थी। अब इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख नजदीक आ गई है।

नई दिल्लीDec 08, 2024 / 02:09 pm

Shambhavi Shivani

CRPF Recruitment 2024 Jobs
CRPF Recruitment 2024: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में भर्ती निकली है, जिसके लिए चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के होगा। CRPF ने कुछ समय पहले सब इंस्पेक्टर/मोटर मैकेनिक (कॉम्बैट) के पदों पर वैकेंसी निकाली थी। अब इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख नजदीक आ गई है। आवेदक 10 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। 
यह भी पढ़ें

RRB की Junior Engineer भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुआ सिटी स्लिप, डायरेक्ट लिंक की मदद से करें डाउनलोड

इतने पदों पर निकाली गई भर्ती (CRPF Recruitment Job Details)

सीआरपीएफ की इस भर्ती के तहत कुल 124 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इस पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास मोटर वाहन मैकेनिक ट्रेड में ITI का र्सटिफिकेट होना चाहिए या तीन साल की अप्रेंटिसशिप का अनुभव होना चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम तीन साल का प्रोफेशनल अनुभव होना चाहिए। कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 56 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाएं। 
यह भी पढ़ें
 

जानिए कब जारी होंगे CTET 2024 परीक्षा के लिए Admit Card, इस तरह करें डाउनलोड

बिना लिखित परीक्षा के होगा चयन

सीआरपीएफ की इस भर्ती (CRPF Recruitment) के लिए कैंडिडेट्स को किसी लिखित परीक्षा से नहीं गुजरना होगा। हालांकि, कैंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट्स और शैक्षणिक योग्यता से जुड़े सर्टिफिकेट की पूरी जांच होगी। अंतिम चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। चयनित कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर लेवल -6 के तहत 5400 रुपये से 112400 रुपये प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा। 

Hindi News / Education News / Jobs / सब इंस्पेक्टर बनने का सुनहरा मौका, बचे हैं आखिरी के दो दिन, जल्द से जल्द करें आवेदन 

ट्रेंडिंग वीडियो