scriptजोधपुर में देर रात जूते के गोदाम में भीषण आग, मच गई अफरा-तफरी, दहशत में आए लोग | A huge fire broke out in a shoe warehouse in Jodhpur late at night, causing chaos and panic among people | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर में देर रात जूते के गोदाम में भीषण आग, मच गई अफरा-तफरी, दहशत में आए लोग

जोधपुर के सोजती गेट स्थित जवाहर खाना में देर रात एक जूते के गोदाम में भीषण आग लग गई।

जोधपुरFeb 05, 2025 / 10:03 am

Manish Chaturvedi

Jodhpur News : जोधपुर के सोजती गेट स्थित जवाहर खाना में देर रात एक जूते के गोदाम में भीषण आग लग गई। यह घटना घास मंडी क्षेत्र में हुई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के मकानों में रहने वाले लोग घबराकर बाहर निकल आए। आग की लपटें और धुआं उठता देख पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग ने तुरंत मौके पर आठ दमकल गाड़ियां भेजी। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित कर लिया, लेकिन अभी तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है।
पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। एहतियातन आसपास के घरों को खाली करवा दिया गया है ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके। आग के मद्देनजर इलाके की बिजली सप्लाई भी बंद कर दी गई है।
जिस इमारत में आग लगी। उसमें तीन-चार अलग-अलग गोदाम किराए पर दिए गए थे। इनमें जूते और अन्य सामान रखा हुआ था, जिससे आग और अधिक भड़क गई। फिलहाल दमकल विभाग राहत कार्य में जुटा है।
देर रात आग लगने का मामला सामने आया। जिसके बाद पुलिस व प्रशासन मौके पर आ गया। तब से अब तक आग बुझाने का प्रयास जारी है। भयंकर आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारण जूते का गोदाम पूरी तरह जलकर खाक हो चुका है। आग किन कारणों से लगी है। अभी सामने नहीं आ सका है। वहीं अब आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर में देर रात जूते के गोदाम में भीषण आग, मच गई अफरा-तफरी, दहशत में आए लोग

ट्रेंडिंग वीडियो