पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। एहतियातन आसपास के घरों को खाली करवा दिया गया है ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके। आग के मद्देनजर इलाके की बिजली सप्लाई भी बंद कर दी गई है।
जिस इमारत में आग लगी। उसमें तीन-चार अलग-अलग गोदाम किराए पर दिए गए थे। इनमें जूते और अन्य सामान रखा हुआ था, जिससे आग और अधिक भड़क गई। फिलहाल दमकल विभाग राहत कार्य में जुटा है।
देर रात आग लगने का मामला सामने आया। जिसके बाद पुलिस व प्रशासन मौके पर आ गया। तब से अब तक आग बुझाने का प्रयास जारी है। भयंकर आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारण जूते का गोदाम पूरी तरह जलकर खाक हो चुका है। आग किन कारणों से लगी है। अभी सामने नहीं आ सका है। वहीं अब आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।