शहर में आवारा श्वानों ने एक ही दिन में तीन विदेशी पर्यटकों पर हमला करके उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने इन पर्यटकों को अस्पताल पहुंचाया। एक के बाद एक आवारा श्वानों के काटने की घटना होने के बाद भी निगम की कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची।
जब निगम उत्तर में आवारा श्वानों को पकड़ने वाली टीम के प्रभारी से पूछा तो वे अनजान थे। उन्होंने कहा कि कहां हुई घटना।
जोधपुर में पिछले 24 दिन में 7 विदेशी पर्यटकों पर श्वान हमला कर चुके हैं। इसमें स्विट्जरलैंड, इजराइल जैसे देशों से आए पर्यटक शामिल हैं।
शिकायत पर कार्रवाई नहीं
इस बारे में क्षेत्रीय पार्षदों सहित आमजन की ओर से भी नगर निगम में स्वास्थ्य अधिकारी को शिकायत भी की गई, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ। एक ही दिन में यहां-यहां डॉग बाइट की घटनाएं
पचेटिया हिल्स क्षेत्र: लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
घूमने निकली विदेशी महिला पर्यटक पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। महिला के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और कुत्ते को वहां से भगाया, लेकिन तब तक उसका पैर गंभीर रूप से जख्मी हो चुका था। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे नवचौकिया हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसका इलाज कराया गया। तूरजी का झालरा: महिला पर्यटक को काटा
दूसरी घटना तूरजी का झालरा के पास हुई, जहां एक और विदेशी महिला पर्यटक को आवारा कुत्तों ने काट लिया। महिला पर्यटक किसी तरह बचकर निकली। मेहरों का चौक: सरकारी अस्पताल में नहीं मिला उपचार
विदेशी पर्यटक के साथ तीसरा हादसा दोपहर को मेहरों का चौक में हुआ। जहां आवारा श्वान ने विदेशी महिला पर्यटक को काट लिया। पर्यटक को स्थानीय युवक उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां अवकाश होने से उपचार नहीं हो पाया। निराश होकर पर्यटक बाहर निकले और श्वान के लगे दांत के घाव से निकलते खून को साफ किया। बाद में एक प्राइवेट अस्पताल में जाकर इलाज करवाया।
हर दिन आ रहे है 03 केस
शहर में प्रतिदिन 2 से 3 मामले डॉग बाइट के आते हैं। एक माह में यह आंकड़ा 70 से लेकर 100 तक जाता है। एमजीएच में ही इसके वैक्सीनेशन का सेंटर बनाया गया है। पीएमआर डिपार्टमेंट के अनुसार व्यक्ति को डॉग बाइट होने पर अधिकतम पांच वैक्सीन इंजेक्शन लगाने पड़ते हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले पाली में 3 साल के मासूम को 5 कुत्तों ने अपना शिकार बनाया था। कुत्तों ने बच्चे को घसीटा और पूरे शरीर को नोच दिया और उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। बच्चे के पिता ने बचाने की कोशिश की तो उन्हें भी कमर पर काट लिया। घायल मासूम बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।