एएसपी (ग्रामीण) भोपालसिंह लखावत के निर्देशन में डीएसटी के एएसआइ अमानाराम और वृत्ताधिकारी बिलाड़ा पदमदान के निर्देशन में बोरूंदा थानाधिकारी राजूराम के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए। मोबाइल नम्बर के आधार पर तलाश शुरू की गई। इस आधार पर केरू निवासी हेमंत टाक की भूमिका सामने आई। पुलिस ने केरू निवासी हेमंत पुत्र जैनाराम माली और बोरूंदा थानान्तर्गत रावनियाना निवासी भगवतराम पुत्र उकारराम को हिरासत में लिया। इनसे पूछताछ के बाद अपहृत किशोर के केरू क्षेत्र की एक खान में बने कमरे में होने की सूचना मिली। पुलिस ने वहां दबिश दी और ठिंगला नगर निवासी किशोरराम पुत्र राजूराम जाट को सकुशल मुक्त कराकर परिजन को सौंपा। बाद में अपहरण के आरोपी हेमंत व भगवतराम को बोरूंदा थाने लाया गया, जहां देर रात दोनों के खिलाफ अपहरण व फिरौती मांगने संबंधी बिना नम्बर की एफआइआर दर्ज की गई। जिसे अग्रिम जांच के लिए पाली जिले के सोजत सिटी थाने भेजा जाएगा। कार्रवाई में एएसआइ अमानाराम, भवानी चौधरी, वीरेन्द्र खदाव, सुरेश डूडी, प्रकाशचन्द्र, हरसुखराम, पप्पूराम, सुरेन्द्रसिंह व बोरून्दा थाने से श्रीराम मीणा, गौतम, बद्रीनारायण की मुख्य भूमिका रही।
रावनियाना के ठिंगला नगर के एक युवक को शुक्रवार को पाली जिले के सोजत सिटी बुलाकर मारपीट की और अपहरण कर बंधक बनाकर परिजन से तीन लाख रुपए फिरौती मांगी। सूचना मिलते पर पुलिस ने चार टीमें गठित की और केरू में खनिज क्षेत्र से युवक को मुक्त कराकर दो जनों को पकड़ लिया। बोरूंदा थाने में बिना नम्बर की एफआइआर दर्ज कर सोजत सिटी थाने भेजी जा रही है।