Shivraj Singh Chouhan Son Wedding: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय आज लिबर्टी शू कंपनी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में सभी रस्में अदा की जाएंगी। पैलेस में तीन दिन से शादी के फंक्शन चल रहे हैं।
शिवराज सिंह चौहान अपने बेटे कार्तिकेय की बारात लेकर शाम 4 से 5 बजकर 30 मिनट पैलेस के लांसर सॉन पहुंचेंगे। 6 बजे बारादरी लॉन में वरमाला की रस्म होगी। शाम 7 से 9 बजे तक बारादरी लॉन में ही फेरे होंगे। वहीं, रात 9 से 11 बजे तक डिनर का आयोजन होगा।
इससे पहले बुधवार रात को मेहंदी की रस्म हुई। इसमें कार्तिकेय और उनकी होने वाली पत्नी ने…मेरे माहिये जिन्ना सोहणा गाने पर थिरके। शिवराज सिंह भी पत्नी साधना सिंह के साथ पुरानी बॉलीवुड गानों …चांद सा रोशन चेहरा और तुमको मेरी उम्र लग जाए पर डांस किया। इस दौरान शिवराज ने वर-वधु से कहा कि आप अर्थपूर्ण और उद्देश्यपूर्ण जीवन जिएं। जीना उसका जीना है, जो औरों के लिए जिएं।
शादी में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर सहित कई अन्य केंद्रीय व राजस्थान के मंत्री जोधपुर आएंगे। इनके अलावा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी जोधपुर पहुंच चुके हैं। सभी दिन में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद देर शाम को उम्मेद भवन पैलेस में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह की शादी में बतौर बाराती शामिल होंगे।
Hindi News / Jodhpur / शिवराज सिंह के बेटे की शादी में बाराती बनेंगे CM भजनलाल, राजे सहित कई मंत्री होंगे शामिल; जानें कौन है ‘मामा’ की बहू?