scriptजब एक साथ निकला बुआ और भतीजे का जनाजा, रो पड़ा पूरा मोहल्ला, सिलेंडर ब्लास्ट में मिली थी दर्दनाक मौत | Cylinder blast update news near Miyon ki Masjid in Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

जब एक साथ निकला बुआ और भतीजे का जनाजा, रो पड़ा पूरा मोहल्ला, सिलेंडर ब्लास्ट में मिली थी दर्दनाक मौत

पुलिस उपायुक्त पूर्व आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि मियों की मस्जिद के पास निवासी साबिर तेली के मकान में आग से धुआं ही धुआं हो गया था। घरवाले आग में मकान में फंस गए थे। धुएं में दम घुटने से साजिया (20) और उसके भतीजे हाशिम (1.5) की मृत्यु हो गई।

जोधपुरApr 09, 2025 / 11:33 am

Rakesh Mishra

jodhpur cylinder blast update
राजस्थान के जोधपुर में सदर कोतवाली थानान्तर्गत मियों की मस्जिद के पास दावत के दौरान गैस लीकेज से मकान में आग लगने के बाद धुआं ही धुआं हो गया था। घरवाले आग में फंस गए थे। धुएं की वजह से सांस लेने में दिक्कत होने लग गई थी। करीब साढ़े तीन घंटे तक आग व धुएं में फंसे रहने की वजह से महिला व उसके भतीजे का दम घुट गया था और उसकी मृत्यु हो गई थी।
पुलिस उपायुक्त पूर्व आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि मियों की मस्जिद के पास निवासी साबिर तेली के मकान में आग से धुआं ही धुआं हो गया था। घरवाले आग में मकान में फंस गए थे। धुएं में दम घुटने से साजिया (20) और उसके भतीजे हाशिम (1.5) की मृत्यु हो गई। शव रात को एमजीएच की मोर्चरी में रखवा दिया गया था। सुबह इनके परिजन व समाज के लोग मोर्चरी के बाहर एकत्रित हुए। एकबारगी उन्होंने भुंगरा गैस काण्ड के समान ही गैस कम्पनी व राज्य सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। तब तक उन्होंने शव उठाने से इनकार कर दिया।
विधायक अतुल भंसाली मोर्चरी पहुंचे और परिजन व समाज के मौजिज लोगों से वार्ता की। उन्होंने राज्य सरकार से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इससे सभी सहमत हुए और पोस्टमार्टम करवाने को राजी हुए। पुलिस ने मर्ग दर्ज करने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंपे।

12 जनों की हालत खतरे से बाहर

हादसे में सोहेल (28), उवेश (5), सली खां (13), शबीना (22), साहिदा (38), सलिका (20), सुहाना (19), फरीदा (48), साहिल (17), महीशा (2), सुमिया (25) व मिनाज (37) अस्पताल में भर्ती हैं। उवेश व महिशा को उम्मेद अस्पताल रेफर किया गया था। चिकित्सकों ने इनकी हालत स्थिर व खतरे से बाहर बताई है।
यह वीडियो भी देखें

आग से मकान क्षतिग्रस्त, निगम से गिराया जाएगा

आग की वजह से मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रथम तल की पत्थर की पट्टियां टूट गईं। कई पट्टियां जर्जर हो गईं। सम्पूर्ण मकान जर्जर हाल हो गया। पुलिस ने मंगलवार सुबह आगजनी स्थल का निरीक्षण किया। एफएसएल भी घटनास्थल पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटाए। जर्जर मकान को सकुशल गिराने व मलबा हटाने के लिए पुलिस की ओर से नगर निगम को पत्र लिखा जाएगा।

एक साथ निकला जनाजा

दोपहर बाद पोस्टमार्टम होने पर बुआ साजिया व भतीजे हाशिम के शव मकान ले जाए गए, जहां घरवालों के साथ ही आस-पड़ोस के लोगों की आंखें नम हो गईं। बाद में एक साथ दोनों के जनाजे निकले। नम आंखों से दोनों को विदाई दी गई।

Hindi News / Jodhpur / जब एक साथ निकला बुआ और भतीजे का जनाजा, रो पड़ा पूरा मोहल्ला, सिलेंडर ब्लास्ट में मिली थी दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो