scriptInternational Turban Day : राजस्थान के इस शहर के साफे-पगड़ी की देश-विदेश में है भारी डिमांड, युवा तो है दीवाने | International Turban Day Rajasthan this City Safa Pagri Huge Demand India and Abroad Youth are Crazy | Patrika News
जोधपुर

International Turban Day : राजस्थान के इस शहर के साफे-पगड़ी की देश-विदेश में है भारी डिमांड, युवा तो है दीवाने

International Turban Day : अंतरराष्ट्रीय पगड़ी दिवस आज राजस्थान सहित पूरे देश में मनाया जा रहा है। जोधपुरी साफे-पगड़ी के हर उम्र के लोग दीवाने हैं। हर समारोह में रॉयल लुक देते हैं रंग-बिरंगे साफे-पगड़ी। इन साफे-पगड़ी की देश-विदेश में भारी डिमांड है।

जोधपुरApr 13, 2025 / 09:43 am

Sanjay Kumar Srivastava

International Turban Day Rajasthan this City Safa Pagri Huge Demand India and Abroad Youth are Crazy

वि​भिन्न प्रकार की पगड़ी और साफे

International Turban Day : अंतरराष्ट्रीय पगड़ी दिवस आज है। आन-बान-शान की प्रतीक पगड़ी कई रंगों में पहनने वाले को अलग पहचान देती है। देश-दुनिया में जोधपुरी पगड़ी और साफे का क्रेज हर उम्र के लोगों में है। राजे-रजवाड़े की परंपराओं में शामिल ट्रेडिशनल वेशभूषा का हिस्सा बना साफा अब ओकेजन के अनुसार अलग अंदाज में युवाओं को आकर्षित करता हैं। हर समारोह में जोधपुरी रंग-बिरंगे साफे रॉयल लुक देते हैं। जोधपुर शहर और देश के अलावा विदेश में भी इनकी डिमांड बढ़ रही है। शादी, विदाई, अभिनंदन और विशेष आयोजनों में भी जोधपुरी साफे और पगड़ी की विशेष डिमांड रहती है।

प्योर के साफे ट्रेंड में

साफा एक्सपर्ट अशोक ने बताया कि वर्तमान में लेटेस्ट ट्रेंड में प्योर के साफे और लोरल प्रिंट साफे हैं। शहर में जैसलमेरी साफे भी पसंद किए जा रहे हैं। साथ ही गुजराती साफे और महाराष्ट्र की पाग-पगड़ी भी पसंद की जा रही है। पूरे देश के विभिन्न हिस्सों के अलावा दुबई, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, कैनेडा, अमेरीका, रशिया सहित अन्य जगह भी शहर से स्थानीय पगड़ी भेजी जाती है।

अवसर के अनुसार डिमांड

अशोक ने बताया कि प्योर या जॉर्जेट, नेट, डोरी, जरी, पचरंगा, लहरिया, बंधेज, फैंसी, प्रिंटेड, व्हाइट, पिंक, मूंगिया, खाकी जैसे विभिन्न प्रकार के साफे डिमांड में रहते हैं। यह साफे अवसर के अनुसार पहने जाते हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में मुफ्त बिजली योजना में इन उपभोक्ताओं को होगा ज्यादा नुकसान, जानें कैसे

पूरे वर्ष डिमांड में

देश में होने वाले विशेष आयोजन के साथ फेस्टिवल और शादी-समारोह में देश की नामी हस्तियां भी जोधपुरी पगड़ी और साफे में नजर आती हैं। हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश सहित देश के अनेक राज्यों में शहर की पगड़ी और साफे की पूरे साल डिमांड रहती हैं।

Hindi News / Jodhpur / International Turban Day : राजस्थान के इस शहर के साफे-पगड़ी की देश-विदेश में है भारी डिमांड, युवा तो है दीवाने

ट्रेंडिंग वीडियो