पूर्व मंत्री जाट ने कहा कि 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड जारी कर भाजपा सरकार ने अपनी योजना बताई थी। 365 दिन हो गए हैं, लेकिन जनता के काम आज तक नहीं हुए।
गेहूं खरीद के लिए 2700 रुपए क्विंटल बोनस का वादा किया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। बाजरा खरीद के लिए भी वादा किया, लेकिन काम नजर नहीं आ रहा।
पूर्ववर्ती सरकार की योजनाएं थीं, वह रोक दी गईं। 12 योजानाओं का काम बंद कर दिया व नाम बदल दिए गए। कांग्रेस सरकार के समय चिरंजीवी योजना में 25 लाख तक का इलाज मुफ्त था, लेकिन अब सिर्फ 20 प्रतिशत लोग ही इसमें कवर हो रहे हैं। डॉक्टर के पद खाली हैं। चिकित्सा व्यवस्था की दुर्दशा हो गई है। राइजिंग राजस्थान के नाम पर करोड़ों रुपए बर्बाद कर दिए और अव्यवस्था सबसे ज्यादा थी।