scriptशादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, जोधपुर की युवती ने लगाया IPL क्रिकेटर पर रेप का आरोप | IPL cricketer accused of rape in Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, जोधपुर की युवती ने लगाया IPL क्रिकेटर पर रेप का आरोप

आईपीएल क्रिकेटर शिवालिक शर्मा बलात्कार के मामले में पुलिस जांच के दायरे में है। जोधपुर की एक युवती ने शादी का झांसा देकर बलात्कार व देह शोषण करने का आरोप लगाकर एफआइआर दर्ज कराई है।

जोधपुरMay 02, 2025 / 03:48 pm

Kamlesh Sharma

Rape

सांकेतिक तस्वीर

जोधपुर। आईपीएल क्रिकेटर शिवालिक शर्मा बलात्कार के मामले में पुलिस जांच के दायरे में है। जोधपुर की एक युवती ने शादी का झांसा देकर बलात्कार व देह शोषण करने का आरोप लगाकर एफआइआर दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

संबंधित खबरें

सहायक पुलिस आयुक्त बोरानाडा आनंदसिंह राजपुरोहित ने बताया कि एक युवती ने क्रिकेटर व आईपीएल में खेल चुके गुजरात के बड़ोदरा निवासी शिवालिक शर्मा के खिलाफ शादी करने का झांसा देकर बलात्कार करने का मामला दर्ज करवाया है। मेडिकल और कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज किए जा चुके हैं। फिलहाल आरोपों की सत्यता की जांच की जा रही है।
युवती का आरोप है कि वह फरवरी 2023 में अपने दोस्तों के साथ बड़ोदरा गई थी, जहां उसकी मुलाकात शिवालिक शर्मा से हुई थी। फिर दोनों मोबाइल पर बात करने लग गए थे। दोनों में नजदीकियां हो गईं थी। अगस्त 2023 में शिवालिक व उसके परिजन जोधपुर आए थे और घरवालों से बात करने के बाद शिवालिक व युवती में सगाई की गई थी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में शादी में आई 17 साल की किशोरी से गैंगरेप, नौ जनों को किया डिटेन

गत वर्ष 27 मई को शिवालिक युवती के घर आया था, जहां कोई नहीं था। युवती के इनकार करने के बावजूद शिवालिक ने शादी करने का झांसा देकर युवती से बलात्कार किया था। इसके बाद कई बार उसके साथ गलत काम किया गया। तीन जून तक वह युवती के घर रूका और गलत काम किया।
आरोप है कि शिवालिक युवती को मेहंदीपुर बालाजी, जयपुर व उज्जैन लेकर गया। गत वर्ष जून को शिवलिक ने शादी के बारे में बात करने के लिए युवती को बड़ोदरा बुलाया था। जब युवती बड़ोदरा गई तो शिवालिक के माता पिता ने कई उलाहने दिए। साथ ही सगाई तोड़ने की जानकारी दी। युवती के परिजन को भी फोन पर इस बारे में सूचना दी गई। इतना ही नहीं, धक्का मुक्की कर युवती को घर से भी निकाल दिया।

Hindi News / Jodhpur / शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, जोधपुर की युवती ने लगाया IPL क्रिकेटर पर रेप का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो