scriptRajasthan: महिला डॉक्टर ने CMHO और LDC के खिलाफ करवाया मामला दर्ज, शारीरिक संबंध बनाने के दबाव का लगाया आरोप | Woman doctor files case against CMHO and LDC in karauli accuses pressuring her to have physical relationship | Patrika News
करौली

Rajasthan: महिला डॉक्टर ने CMHO और LDC के खिलाफ करवाया मामला दर्ज, शारीरिक संबंध बनाने के दबाव का लगाया आरोप

महिला डॉक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और कार्यालय के वरिष्ठ सहायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

करौलीApr 30, 2025 / 12:59 pm

Lokendra Sainger

karauli hospital news

करौली जिला अस्पताल

करौली जिले की एक सीएचसी पर नियुक्त महिला चिकित्सक ने करौली मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचन्द मीना और कार्यालय के वरिष्ठ सहायक इमरान खान के खिलाफ विभिन्न आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें मानसिक प्रताड़ना सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक अनुज शुभम कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

महिला चिकित्सक ने करौली महिला थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उन्हें बार-बार बेवजह नोटिस थमाए गए, पैसों की मांग की गई और पैसे न देने की स्थिति में शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला गया। मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
पुलिस उपाधीक्षक अनुज शुभम ने बताया कि महिला चिकित्सक की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। गौरतलब है कि इस मामले में कुछ दिन पहले महिला चिकित्सक की ओर से जिला कलक्टर को भी शिकायत की गई थी। इसके बाद जयपुर निदेशालय की ओर से तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गई।
इस टीम ने यहां आकर संबंधित महिला चिकित्सक के अलावा सीएमएचओ सहित अन्य कार्मिकों के बयान दिए गए थे। वहीं सीएमएचओ डॉ. दिनेश मीणा की ओर से चिकित्सकों की शिकायत पर अपने कार्यालय के दो कर्मचारियों वरिष्ठ कार्यालय सहायक इमरान खान और एक अन्य को निदेशालय के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया।
हालांकि मामले में सीएमएचओ दिनेशचंद व कार्यालय सहायक इमरान खान ने महिला चिकित्सक की ओर से लगाए आरोपों के निराधार बताया था। उनका कहना था कि महिला चिकित्सक को नोटिस दिया था। जिसके बाद चिकित्सक ने उनकी बेवजह शिकायत की है।

Hindi News / Karauli / Rajasthan: महिला डॉक्टर ने CMHO और LDC के खिलाफ करवाया मामला दर्ज, शारीरिक संबंध बनाने के दबाव का लगाया आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो