scriptजोधपुर एयरपोर्ट को लगा बड़ा झटका, एकमात्र इंटरसिटी फ्लाइट जयपुर-जोधपुर बंद, जानें अचानक क्या हुआ ? | Jodhpur Airport Gets Big Blow Only intercity Flight Jaipur-Jodhpur Closed DGCA Released Summer Schedule Know what happened suddenly | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर एयरपोर्ट को लगा बड़ा झटका, एकमात्र इंटरसिटी फ्लाइट जयपुर-जोधपुर बंद, जानें अचानक क्या हुआ ?

Jodhpur News : जोधपुर एयरपोर्ट को बड़ा झटका लगा। एकमात्र इंटरसिटी फ्लाइट जयपुर-जोधपुर को बंद कर दिया गया है। जानें अचानक क्या हुआ?

जोधपुरMar 28, 2025 / 12:51 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Jodhpur Airport Gets Big Blow Only intercity Flight Jaipur-Jodhpur Closed DGCA Released Summer Schedule Know what happened suddenly
गजेंद्र सिंह दहिया
Jodhpur News : नागर विमानन महानिदेशालय ने जोधपुर एयरपोर्ट के लिए गर्मियों का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसमें जोधपुर एयरपोर्ट को भारी झटका लगा है। एकमात्र इंट्रास्टेट जयपुर-जोधपुर फ्लाइट बंद हो गई है। सर्दियों में मुबई और दिल्ली के लिए तीन-तीन फ्लाइट थी, जो अब 2 ही रह गई हैं। अब जोधपुर से केवल 7 शहरों-बेंगलूरु, दिल्ली, मुबई, अहमदाबाद, इंदौर, पुणे और हैदराबाद की एयर कनेक्टिविटी रह गई है। समर शेड्यूल 30 मार्च से लागू होगा, जो 25 अक्टूबर तक रहेगा। सर्दियों में एयरपोर्ट पर अंतिम फ्लाइट शाम साढ़े पांच बजे थी लेकिन गर्मियों में दिन बड़े होने के बावजूद शाम 5.05 बजे जोधपुर एयरपोर्ट बंद हो जाएगा। अंतिम फ्लाइट हैदराबाद की है, जो अपराह्न 4.30 बजे आकर शाम 5.05 बजे निकल जाएगी।

हाईकोर्ट ने पूछा था, कब खुलेगा आसमां

करीब एक पखवाड़े पहले ही लिब्रा इंडिया की जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा था कि जोधपुर एयरपोर्ट की सीमित क्षमता और प्रमुख शहरों से सीधी उड़ानों की कमी के कारण शहर के पर्यटन और व्यापार दोनों प्रभावित हो रहे हैं। एयरपोर्ट की अपर्याप्त सुविधाओं के कारण राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों के कामकाज में भी बाधा आ रही है।
यह भी पढ़ें

जयपुर में अब 250 नहीं सिर्फ 150 वार्ड होंगे, एक शहर एक निगम का खाका तैयार

देशभर में 5.5 प्रतिशत बढ़ी फ्लाइट

डीजीसीए की ओर से जारी समर शेड्यूल के मुताबिक इस साल देशभर के 129 एयरपोर्ट से 25 हजार 610 साप्ताहिक फ्लाइट संचालित होंगी, जो बीते समर शेड्यूल की तुलना में 5.5 प्रतिशत अधिक हैं। सर्वाधिक 14 हजार 158 लाइट्स इंडिगो एयरलाइंस कपनी की हैं।
यह भी पढ़ें

Good News : राजस्थान के घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगी 150 यूनिट फ्री बिजली, नया फॉर्मूला जारी

जोधपुर से अनुमानित विंटर शेड्यूल (27 अक्टूबर से 31 मार्च)

क्रम एयरलाइंस – ऑपरेशन – आएगी – आगमन – प्रस्थान – जाएगी

1- इंडिगो – 7 दिन – बेंगलूरु – 9.25 – 9.55 – बेंगलूरु
2- इंडिगो – 7 दिन – दिल्ली – 10.25 – 10.55 – दिल्ली
3- इंडिगो – 124567 – अहमदाबाद – 11.00 – 11.35 – अहमदाबाद
4- एयरइंडिया – 7 दिन – मुबई – 11.05 – 11.45 – मुबई
5- इंडिगो – 7 दिन – इंदौर – 12.20 – 12.45 – इंदौर
6- एयरइंडिया – 6 – दिल्ली – 13.20 – 13.55 – दिल्ली
7- इंडिगो – 7 दिन – मुबई – 13.50 – 14.20 – मुबई
8- इंडिगो – 123457 – पुणे – 14.00 – 14.30 – पुणे
9- एयर इंडिया – 123457 – दिल्ली – 14.20 – 15.00 – दिल्ली
10- इंडिगो – 123457 – हैदराबाद – 16.30 – 17.05 – हैदराबाद।
यह भी पढ़ें

राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, पौंख नगरपालिका को किया निरस्त, अब फिर से ग्राम पंचायत बनी

जोधपुर एयरपोर्ट : सर्दी से गर्मी में यह हुआ बदलाव

1- सर्दियों में एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट सुबह 8.15 बजे दिल्ली-जोधपुर थी। इसके बाद मुबई की फ्लाइट आती थी। यह दोनों बंद हो गई है। अब पहली फ्लाइट बेंगलूरु-जोधपुर की सुबह 9.25 बजे आएगी।
2- सुबह 10.30 बजे आने वाली जयपुर-जोधपुर की फ्लाइट बंद हो गई है।
3- अहमदाबाद के लिए फ्लाइट अब केवल 6 दिन है। बुधवार को नहीं चलेगी।
4- हैदराबाद और पुणे की फ्लाइट भी 6 दिन चलेगी। शनिवार को नहीं चलेगी।
5- अधिकांश ट्रैफिक सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर एयरपोर्ट को लगा बड़ा झटका, एकमात्र इंटरसिटी फ्लाइट जयपुर-जोधपुर बंद, जानें अचानक क्या हुआ ?

ट्रेंडिंग वीडियो