scriptजोधपुर में बाजार भाव से 1825 रुपए सस्ता नीलाम हुआ सोना, व्यापारी खुश, जानें क्यों | Jodhpur Gold Auctioned at Rs 1825 Cheaper than Market Price Traders Happy know why | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर में बाजार भाव से 1825 रुपए सस्ता नीलाम हुआ सोना, व्यापारी खुश, जानें क्यों

Jodhpur News : जोधपुर में आयकर विभाग कार्यालय में 3 किलो 600 ग्राम सोने की नीलामी हुई। बाजार भाव से 1825 रुपए सस्ता सोना नीलाम हुआ। व्यापारी खुश हुआ।

जोधपुरMar 11, 2025 / 07:20 am

Sanjay Kumar Srivastava

Jodhpur Gold Auctioned at Rs 1825 Cheaper than Market Price Traders Happy know why
Jodhpur News : आयकर विभाग कार्यालय में सोमवार सुबह 3 किलो 600 ग्राम सोने की नीलामी हुई। इसमें तीन बड़े और दस छोटे सोने के बिस्कुट थे। आयकर विभाग ने सुबह के बाजार भाव से चार हजार रुपए प्रति 10 ग्राम कम करके बेसरेट रखी। बोली शुरू होने के बाद अंतिम बोली बाजार भाव से 1825 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ती छूटी।

7 लाख 41 हजार रुपए का हुआ फायदा

अहमदाबाद के व्यापारी वसंतराव जाधव ने सोना 3 करोड़ 11 लाख 10 हजार रुपए में खरीदा। अगर व्यापारी बाजार भाव से खरीदता तो उसे 3 करोड़ 18 लाख 51 हजार चुकाने पड़ते। इस तरह से व्यापारी को कुल मिलाकर 7 लाख 41 हजार रुपए का फायदा हो गया।

विभाग ने सोना बेचकर टैक्स वसूला

आयकर विभाग ने 14 अक्टूबर, 2021 को बीकानेर के कारोबारी लोकनाथ अरोड़ा के ठिकानों पर छापा मारा। यहां से 3 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत के सोने के जेवरात, सोने के बिस्कुट और सिक्के आदि जब्त किए थे। विभाग ने कारोबारी से छानबीन में मिली अघोषित आय के आधार पर इनकम टैक्स वसूली की कोशिश की तब कारोबारी हाईकोर्ट पहुंचा। कारोबारी ने हाईकोर्ट में छापेमारी के दौरान जब्त किए गए एक करोड़ रुपए के सोने की नीलामी करने बकाया इनकम टैक्स वसूलने को कहा तब हाईकोर्ट ने आयकर विभाग को इजाजत दे दी। विभाग ने सोना बेचकर टैक्स वसूल किया।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर में बाजार भाव से 1825 रुपए सस्ता नीलाम हुआ सोना, व्यापारी खुश, जानें क्यों

ट्रेंडिंग वीडियो