scriptराजस्थान में एक नए ग्रामीण बैंक का हुआ गठन, आदेश जारी | Rajasthan a New Gramin Bank Formed order issued Rajasthan Gramin Bank Chairman Mukesh Bhartiya | Patrika News
जोधपुर

राजस्थान में एक नए ग्रामीण बैंक का हुआ गठन, आदेश जारी

Rajasthan News : केंद्र सरकार के आदेश पर राजस्थान में एक नए ग्रामीण बैंक का गठन हुआ है। इस बैंक ने 1 मई 2025 से कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है।

जोधपुरMay 01, 2025 / 01:30 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan a New Gramin Bank Formed order issued Rajasthan Gramin Bank Chairman Mukesh Bhartiya
Rajasthan News : राजस्थान में एक नए ग्रामीण बैंक का गठन हुआ। केंद्र सरकार के आदेशानुसार राजस्थान राज्य में राजस्थान ग्रामीण बैंक का गठन किया गया है।

पूरा राजस्थान होगा बैंक का कार्यक्षेत्र

महाप्रबंधक धीरेन्द्र जीनगर ने बताया कि राजस्थान राज्य में कार्यरत राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक एवं बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के मिलन से राजस्थान ग्रामीण बैंक का गठन किया गया है। यह बैंक 1 मई 2025 से कार्य करना प्रारम्भ करेगा। इस बैंक का कार्यक्षेत्र पूरा राजस्थान होगा।

मुकेश भारतीय बने राजस्थान ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष

धीरेन्द्र जीनगर ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक ने मुकेश भारतीय को इस बैंक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अध्यक्ष मुकेश भारतीय ने बताया कि बैंक की राजस्थान में कुल 1593 शाखाएं है तथा कुल व्यवसाय 96100 करोड़ से है।
यह भी पढ़ें

देश में दूध पीने में राजस्थानी नंबर वन, दूसरे राज्य का नाम जानेंगे तो चौंक जाएंगे

कोई असुविधा नहीं होगी

मुकेश भारतीय ने कहाकि दोनों पूर्ववर्ती बैंकों के ग्राहकों को सभी सेवाएं यथावत जारी रहेगी एवं उन्हें कोई असुविधा नहीं होगी।

यह भी पढ़ें

Good News : किसानों की बल्ले-बल्ले, अब नीलामी में बैंकों के नाम हो चुकी जमीन वापस मिल सकेगी

यह भी पढ़ें

Food Security Scheme Update : राजस्थान की जनता के लिए बड़ी राहत, गिव अप अभियान की अंतिम डेट बढ़ी

Hindi News / Jodhpur / राजस्थान में एक नए ग्रामीण बैंक का हुआ गठन, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो