समिति की बैठक में हुई रूपरेखा तैयार
कोर्स को शुरू करने के लिए गठित समिति की बैठक शनिवार को आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता संजीवनी
आयुर्वेद चिकित्सालय के अधिष्ठाता प्रो. गोविंद प्रसाद गुप्ता ने की। बैठक में कोर्स की रूपरेखा, पाठ्यक्रम सामग्री, प्रशिक्षण प्रक्रिया, परीक्षा प्रणाली और प्रमाणन प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई।
शिक्षाविदों और विशेषज्ञों की उपस्थिति
बैठक में समिति सदस्य एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजाराम अमरला, उप कुलसचिव डॉ. मनोज कुमार अटलखा, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेज के प्राचार्य डॉ. चंद्रभान शर्मा तथा लक्ष्य पर्यावरण एवं जन कल्याण संस्था के सचिव राकेश निहाल उपस्थित रहे।
पंचगव्य चिकित्सा को मिलेगा बढ़ावा
विशेषज्ञों के अनुसार यह कोर्स पंचगव्य चिकित्सा को एक वैज्ञानिक आधार प्रदान करेगा और इसे मुख्यधारा की चिकित्सा प्रणाली से जोड़ने में सहायक होगा। यह पहल पंचगव्य आधारित उपचार पद्धति के शोध और विकास को भी प्रोत्साहित करेगी, जिससे आयुर्वेद के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे।