scriptGood News : चीन से राजस्थान को मिल सकती है खुशखबरी, इस सेक्टर की हो जाएगी बल्ले-बल्ले, जानिए कैसे | Rajasthan handicraft sector will benefit from the trade agreement between China and India | Patrika News
जोधपुर

Good News : चीन से राजस्थान को मिल सकती है खुशखबरी, इस सेक्टर की हो जाएगी बल्ले-बल्ले, जानिए कैसे

Rajasthan News: जोधपुर व जयपुर में हैंडीक्राफ्ट व फर्नीचर उद्योग में बड़ी मात्रा में सॉफ्ट वुड यानि प्लाईवुड का बड़ी मात्रा में आयात होता है। चीन से आने वाली प्लाई दरों में सस्ती है।

जोधपुरMar 25, 2025 / 02:32 pm

Rakesh Mishra

Handicraft

पत्रिका फोटो

अमरीका के साथ टैरिफ वार के असर को देखते हुए अब चीन और भारत के बीच कई व्यापार समझौते के आसार बने हैं। आयात-निर्यात में कई प्रकार के प्रतिबंध हटाने के साथ दोनों देशों में मेलजोल बढ़ाने के संकेत है। ऐसे में जोधपुर सहित राजस्थान का हैंडीक्राफ्ट सेक्टर काफी फायदे में जा सकता है।

संबंधित खबरें

चीन से आने वाली मशीनरी, सॉफ्ट वुड का आयात काफी हद तक आसान हो सकेगा। चीन और ताइवान पर कच्चा माल के आयात की बड़ी निर्भरता है। अभी भी मशीनरी सहित इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक आइटम बड़ी संख्या में आते हैं।

सॉफ्ट वुड का भी होता है इम्पोर्ट

जोधपुर व जयपुर में हैंडीक्राफ्ट व फर्नीचर उद्योग में बड़ी मात्रा में सॉफ्ट वुड यानि प्लाइवुड का बड़ी मात्रा में आयात होता है। चीन से आने वाली प्लाई दरों में सस्ती है। ऐसे में इसका उपयोग बड़ी संख्या में होता है। फर्नीचर में लगने वाले कई सजावटी आइटम, सजावटी लाइट व इलेक्ट्रिक स्विच बड़ी संख्या में इम्पोर्ट होते हैं। लकड़ी को चमकाने वाले कई लिक्विड व पॉलिश के साथ एडेसिव भी चीन से आता है।

चीन में नहीं होता किसी प्रकार का निर्यात

हैंडीक्राफ्ट सेक्टर में किसी प्रकार का निर्यात चीन में नहीं होता है। चीन खुद फर्नीचर का बड़ा एक्सपोर्टर है। ऐसे में इस मामले में प्रतिस्पर्धा है, लेकिन यदि आयात होने वाले सामान पर टैरिफ कम होता है तो वैश्विक बाजार में सस्ती दरों पर फर्नीचर उद्योग पनप सकेगा।

एक नजर में एक्सपोर्ट सेक्टर

* हजार करोड़ का सालाना एक्सपोर्ट है जोधपुर का।
* 900 से ज्यादा एक्सपोर्टर हैं जोधपुर में।
* 1000 करोड़ से ज्यादा का इम्पोर्ट चीन पर निर्भर है सालाना।
* 20 प्रतिशत तक लागत को कम सकता है टैरिफ में बदलाव।

बड़े प्रोडक्ट आते हैं, बड़ी राहत मिलेगी

वर्तमान में चीन से आयात बड़ा है। फर्नीचर उद्योग में कई प्रोडक्ट हैं, जो चीन से ही आते हैं। यदि इसमें टैरिफ को लेकर निर्णय लिया जाता है तो बड़ी राहत मिलेगी।
  • मनीष झंवर, हैंडीक्राफ्ट निर्यातक

एग्रो सेक्टर में भी उम्मीद

कई प्रोडक्ट का बल्क इम्पोर्ट करने के बाद यहां प्रोसेसिंग होती है। इसमें ग्रीन टी सहित अन्य उत्पाद हैं। कुछ उत्पादों का एक्सपोर्ट भी होता है। ऐसे में यह एग्रीमेंट काफी फायदेमंद है।
  • राकेश दवे, ऑर्गेनिक प्रोडक्ट निर्यातक

फायदा होगा

चीन के साथ ट्रेड एग्रीमेंट होने से कुछ प्रतिबंधित रॉ मेटेरियल इम्पोर्ट करवाने में राहत मिलेगी। डयूटी फ्री इम्पोर्ट यदि होता है तो निर्यातकों को फायदा होगा।
  • भरत दिनेश, अध्यक्ष, जोधपुर हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन
यह भी पढ़ें

जोधपुर के हैंडीक्राफ्ट की अमरीका में धूम, दुनिया के सबसे बड़े हैंडीक्राफ्ट EXPO में बढ़ी डिमांड

Hindi News / Jodhpur / Good News : चीन से राजस्थान को मिल सकती है खुशखबरी, इस सेक्टर की हो जाएगी बल्ले-बल्ले, जानिए कैसे

ट्रेंडिंग वीडियो