राजस्थान बॉर्डर पर नहीं, बल्कि पाकिस्तान में है टेंशन, रविंद्र सिंह भाटी ने भारत-PAK तनाव पर कही ये बातें…
Operation sindoor: रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि देखिए सीमा क्षेत्र में तनाव नहीं बढ़ा है। पाकिस्तान में तनाव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि ‘जिस तरह से ड्रोन को नष्ट किया गया है मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में भारतीय सेना पाकिस्तान नाम की चिड़िया को पूरी तरह से खत्म कर देगी।’
Operation sindoor: जोधपुर। भारत-पाकिस्तान की सीमा पर जारी तनाव को लेकर राजस्थान के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी शिव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही भारत की फौज पाकिस्तान नाम की चिड़िया को पूरी तरह से खत्म करने वाली है। उन्होंने कहा कि बॉर्डर एरिया में नहीं बल्कि पाकिस्तान में टेंशन बढ़ी है। इस दौरान निर्दलीय विधायक ने भारत के अंदर राजस्थान के लोगों से अफवाहों से दूर रहने की बात कही है।
दरअसल, जब निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी से पूछा गया कि सीमा क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। ऐसे में वे उन क्षेत्रों के लोगों और वहां के युवाओं से क्या कहेंगे ? इस सवाल का जवाब देते हुए रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि देखिए सीमा क्षेत्र में तनाव नहीं बढ़ा है। पाकिस्तान में तनाव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि ‘जिस तरह से ड्रोन को नष्ट किया गया है मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में भारतीय सेना पाकिस्तान नाम की चिड़िया को पूरी तरह से खत्म कर देगी।’
क्षेत्र के लोगों की क्या है जिम्मेदारी?
भाटी ने कहा कि ऐसे में हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। इसके अलावा सरकारी की तरफ से जो निर्देश हमें मिल रहे हैं उनका पूरी तरह से पालन करें। क्षेत्र के निवासियों से बात की है। निश्चित रूप से यह क्षेत्र के निवासियों के साथ लगातार संपर्क में है और सब कुछ सामान्य है और साथ ही राज्य सरकार बहुत संवेदनशील है और बहुत से लोगों से चिंता व्यक्त कर रही है।
बॉर्डर के लोग सेना के साथ
विधायक ने कहा कि उनका विशेष रूप से कहना है कि अगर किसी भी स्थिति के बारे में कोई समस्या है, तो हमें बताएं। केंद्र सरकार, राज्य सरकार और भारतीय सेना सभी तैयार हैं। नागरिक जो सीमा पर रहते हैं वे पूरी तरह से इस देश के लिए सब कुछ कर गुजरने के लिए तैयार हैं।
ब्लैक आउट पर क्या बोले भाटी?
पश्चिमी सीमा पर तनाव बढ़ने की बात पर भाटी ने कहा कि मैं जनता से निवेदन करना चाहूंगा कि हमें जो भी निर्देश मिल रहे हैं, चाहे ब्लैकआउट के बारे में हो या विभिन्न चीजों के लिए, हमें उनका पूरी तरह से पालन करना चाहिए। कहीं भी यह आपकी अपनी लापरवाही के कारण नहीं होना चाहिए। इस देश को इस क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।
नई पीढ़ी के लिए नई स्थिति
विधायक ने कहा कि नई पीढ़ी के लिए यह स्थिति एक नई चीज है, मैं कह सकता हूं कि हमारी उम्र के युवाओं के लिए ऐसा समय पहली बार आया है। लेकिन निश्चित रूप से यह बहुत महत्वपूर्ण भी था। पहलगांव के इस कायरतापूर्ण हमले के बाद, अगर हमने मुंहतोड़ जवाब नहीं दिया होता, तो कुछ और लोग भारत की तरफ आंख उठाकर देखने की हिम्मत कर लेते। लेकिन ये हमले जो आज और कल हो रहे हैं, जिनका जवाब दिया जा रहा है। निश्चित रूप से भविष्य में कोई भी देश भारत की तरफ आंख उठाकर देखने से पहले चार बार सोचेगा।
1965 और 1971 दोहराने को तैयार
उन्होंने कहा हम भारतीय सेना के जवानों को सलाम करता हूं और उनके साहस की प्रेरणा देता हूं। निश्चित रूप से हमारी भारतीय सेना हर चीज का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है और खास तौर पर हम जो पश्चिमी राजस्थान के उस कोने में बैठे हैं, हमारे सभी नागरिक 1965 और 1971 का इतिहास दोहराने के लिए तैयार हैं। जहां भी भारतीय सेना को जरूरत पड़ेगी। हमारे लोग सैनिकों की तरह उनके साथ मजबूती से खड़े रहेंगे और देश की सीमा को मजबूत करने के लिए हमें जो भी कीमत चुकानी पड़ेगी, हम इस देश को सुरक्षित रखेंगे। इस दौरान उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा की भी तारीफ की।