scriptRajasthan Govt: 29 नवीन राजस्व गांव घोषित करने की अधिसूचना जारी, यह बने नए राजस्व ग्राम | Revenue Department has issued a notification to declare 29 new revenue villages in Shergarh assembly | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan Govt: 29 नवीन राजस्व गांव घोषित करने की अधिसूचना जारी, यह बने नए राजस्व ग्राम

Rajasthan News: शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अब कुल 296 नए राजस्व गांव हो चुके हैं। इससे पहले 267 नवीन राजस्व गांवों की अधिसूचना जारी हो चुकी थी।

जोधपुरMar 18, 2025 / 10:11 pm

Rakesh Mishra

Revenue Villages

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान की शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विधायक बाबूसिंह राठौड़ की अनुशंसा पर राजस्थान सरकार के राजस्व विभाग ने 29 और नवीन राजस्व ग्राम घोषित करने की अधिसूचना जारी की है। ऐसे में शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अब कुल 296 नए राजस्व गांव हो चुके हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा राजस्व ग्राम शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बने हैं।
शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दूर दराज मूलभूत सुविधाओं से वंचित ढाणियों को राजस्व ग्राम बनाने के लिए शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने प्रस्ताव तैयार कर नवीन राजस्व ग्राम घोषित करवाने के लिए राज्य सरकार को भेजे थे, जिनमें 29 नवीन राजस्व ग्राम की अधिसूचना सूचना जारी हुई है। इससे पहले 267 नवीन राजस्व गांवों की अधिसूचना जारी हो चुकी थी। नवीन राजस्व ग्राम घोषित होने पर ग्रामीणों में खुशी है।

यह बने 29 नए राजस्व ग्राम

विधायक राठौड़ के निजी सहायक मगाराम प्रजापत ने बताया ग्राम पंचायत कनोडिया पुरोहितान में दादोसानगर कनोडिया, ग्राम पंचायत चाबा में सुमेरसिंह नगर, प्रभुनगर, शहीद दमाराम नगर, पन्नाजी नगर, ग्रामपंचायत लुम्बानसर में जसवन्तगढ़, ग्राम पंचायत हनवन्तनगर में श्रीआइनाथ नगर एवं खाजुनगर, ग्राम पंचायत खिरजा खास में खिरजा नगजी व रूपनगरखिरजा, ग्राम पंचायत हिम्मतपुरा में सोनाणगढ़, ग्राम पंचायत देवराजगढ़ में उदयगढ़, ग्राम पंचायत सिंयादा में शैतानसिंह नगर, ग्राम पंचायत गड़ा में जैतमालगढ़, ग्राम पंचायत शेरगढ़ में हिन्दसागर, ग्राम पंचायत तेना में उदयनगर, ग्राम पंचायत देवीगढ़ में आषापुरा नगर, ग्राम पंचायत सोलंकियातला में विषनगढ़, ग्राम पंचायत देवातु में खिंवनगर व सतीदानगढ़, ग्राम पंचायत नाथड़ाऊ में राघुदेव नगर, ग्राम पंचायत बन्नों का बास में शहीद सतीदानसिंह नगर, ग्राम पंचायत देवनगर में श्रीशक्तिनगर, श्री केशरीया कंवर नगर व भैरूनगर, ग्राम पंचायत ढाढणियां भायला में बालाजी नगर व जोगमाया नगर, ग्राम पंचायत ढाढणियां सांसण में मंगलेश्वर नगर एवं ग्राम पंचायत राजगढ़ में श्री चामुण्डानगर सहित कुल 29 नए राजस्व ग्राम घोषित हुए हैं।
यह वीडियो भी देखें

विकास की महत्वपूर्ण कड़ी राजस्व ग्राम

केंद्र और राज्य की पॉलिसी के अनुसार हर राजस्व ग्राम को प्रधानमंत्री सड़क योजना, स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र सहित मूलभूत सुविधाओं से जोड़ना होता है। इसलिए मेरी हमेशा से यही दूरगामी सोच रही है कि ज्यादा से ज्यादा राजस्व गांव बनें और प्रत्येक राजस्व ग्राम में बुनियादी सुविधा हो सके। बजट में घोषणा गांव के अनुसार होती है। इसलिए राजस्थान में सबसे ज्यादा राजस्व ग्राम शेरगढ़ विधानसभा में बने हैं।
बाबूसिंह राठौड़, विधायक, शेरगढ़ विधानसभा

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan Govt: 29 नवीन राजस्व गांव घोषित करने की अधिसूचना जारी, यह बने नए राजस्व ग्राम

ट्रेंडिंग वीडियो