गौरतलब है कि जोधपुर-फलोदी-जैसलमेर के मध्य विद्युतीकरण कार्य पूरा होने के बाद अब जोधपुर-फलोदी-जैसलमेर रेलवे स्टेशनों के बीच इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों के संचालन में बढ़ोतरी शुरू कर दी गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि नव विद्युतीकृत जोधपुर-फलोदी-जैसलमेर रेलखंड पर दो जोड़ी ट्रेनों का इलेक्ट्रिक इंजन से संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके तहत साबरमती सुपरफास्ट व रूणिचा एक्सप्रेस अब इलेक्ट्रिक इंजन से चलने लगेंगी। इससे समय की भी बचत होगी।
आज से होगा आगाज
डीआरएम सिंह ने बताया कि ट्रेन ट्रेन संख्या 20491/20492 साबरमती-जैसलमेर-साबरमती सुपरफास्ट जो 4 जनवरी को साबरमती व 5 जनवरी को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन प्रारंभ से अंतिम स्टेशन तक डीजल की जगह इलेक्ट्रिक इंजन से चलने लगेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 14087/14088 दिल्ली-जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस जो 4 जनवरी को दिल्ली व 5 जनवरी को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित की जाएगी।