scriptTrain News: जोधपुर में अटकी मालगाड़ी, फिर साबरमती सुपरफास्ट का इंजन किया रवाना, 2 घंटे तक परेशान होते रहे यात्री | Technical fault in goods train between Lohawat-Harlaya railway station of Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

Train News: जोधपुर में अटकी मालगाड़ी, फिर साबरमती सुपरफास्ट का इंजन किया रवाना, 2 घंटे तक परेशान होते रहे यात्री

Indian Railway: मालगाड़ी के इंजन में खराबी के बाद साबरमती ट्रेन को रोका गया, मालगाड़ी को लाने के लिए ट्रेन के इंजन को रवाना किया गया था।

जोधपुरJan 08, 2025 / 12:30 pm

Rakesh Mishra

Train news

पत्रिका फोटो

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में लोहावट-हरलाया रेलवे स्टेशन के बीच लोहावट की तरफ से आ रही मालगाड़ी के इंजन में बुधवार सुबह तकनीकी खराबी आ गई। ऐसे में साबरमती-जैसलमेर सुपरफास्ट ट्रेन को हरलाया स्टेशन पर खड़ा करना पड़ा।

संबंधित खबरें

रेलवे विभाग ने तत्काल ही साबरमती सुपरफास्ट ट्रेन के इंजन को अलग किया और ट्रेक पर अटकी मालगाड़ी को वापस लाने के लिए रवाना किया। ऐसे में करीब दो घंटे बाद सुपरफास्ट ट्रेन के इंजन की मदद से मालगाड़ी को हरलाया रेलवे स्टेशन पर लाया गया। मालगाड़ी के रेलवे स्टेशन पर आने के बाद साबरमती सुपरफास्ट ट्रेन को जैसलमेर के लिए रवाना किया गया।
इस दौरान करीब दो घंटे तक रेलवे स्टेशन पर यात्री परेशान होते रहे। वहीं जिन यात्रियों को नजदीकी रेलवे स्टेशनों पर उतरना था, वे सभी अपने गंतव्य तक बस से रवाना हो गए।

3 जोड़ी ट्रेनें 11 से 13 तक रद्द

वहीं दूसरी तरफ उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल पर तकनीकी कार्य के कारण जोधपुर से चलने वाली तीन जोड़ी प्रमुख ट्रेनें 11 से 13 जनवरी के बीच आवागमन में रद्द रहेंगी। डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार 12 जनवरी को ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 14801-02 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस जोधपुर से 11 व इंदौर से 13 जनवरी को रद्द रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 12466-65 भगत की कोठी-इंदौर रणथंभौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस भगत की कोठी व इंदौर से 12 जनवरी तथा गाड़ी संख्या 14813-14 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस जोधपुर से 12 जनवरी तथा भोपाल से जोधपुर के बीच 13 जनवरी को रद्द रहेगी।

Hindi News / Jodhpur / Train News: जोधपुर में अटकी मालगाड़ी, फिर साबरमती सुपरफास्ट का इंजन किया रवाना, 2 घंटे तक परेशान होते रहे यात्री

ट्रेंडिंग वीडियो