scriptजीएसएस से भारी मात्रा में केबल चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार | Patrika News
जोधपुर

जीएसएस से भारी मात्रा में केबल चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार

– 11 व 33 केवी लाइन बिछाने वाली कम्पनी की केबल चुराई थी, तीन क्विंटल वायर व बिना नम्बर पिकअप बरामद

जोधपुरApr 11, 2025 / 12:00 am

Vikas Choudhary

cable theft gang

मथानिया थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

जोधपुर.

मथानिया थाना पुलिस ने चार माह पहले नेवरा गांव के 33केवी जीएसएस परिसर से कीमती केबल व अन्य सामान चोरी करने का खुलासा कर तीन युवकाें को गिरफ्तार किया। इनसे चोरी का तीन क्विंटल वायर और चोरी में प्रयुक्त बिना नम्बर की पिकअप बरामद की गई है ।
थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि पिछले साल निजी कम्पनी की ओर से नेवरा में 11 व 33 केवी लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा था। लाइन बिछाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री गांव में ही 33केवी जीएसएस परिसर में रखवा दी गई थी। गत 24 दिसम्बर की रात बिना नम्बर की पिकअप लेकर छह युवक चोरी करने जीएसएस पहुंच गए थे। मध्यरात्रि में वहां सो रहे ठेकेदार ओमप्रकाश रैगर की आंख खुली तो छह युवक बिना नम्बर की पिकअप में कीमती सामान भर रहे थे। ठेकेदार के चिल्लाने पर साथी लोग जागे और चोरों को घेरकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने पिकअप ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया था। फिर चोरी का सामान लेकर सभी भाग गए थे। ठेकेदार ने 25 दिसम्बर को चोरी का मामला दर्ज कराया था।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज व अन्य तकनीकी सुराग के आधार पर जांच शुरू की। तलाश के बाद जोधपुर ग्रामीण में नाथड़ाऊ गांव निवासी किशनसिंह पुत्र पूंजराजसिंह, फलोदी में मतोड़ा थानान्तर्गत राडि़या मगरा निवासी महेन्द्रसिंह पुत्र हरिसिंह और चामूं थानान्तर्गत भालू लक्ष्मणगढ़ निवासी रावलसिंह पुत्र सवाईसिंह कोे गिरफ्तार किया गया। इनकी निशानदेही से चोरी का तीन क्विंटल वायर और वारदात में प्रयुक्त बिना नम्बर की पिकअप बरामद की। अन्य आरोपियों की तलाश और चोरी का अन्य माल बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपी किशनसिंह पर नौ मामले दर्ज हैं।

Hindi News / Jodhpur / जीएसएस से भारी मात्रा में केबल चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो