scriptराजस्थान के ट्रक ड्राइवर का झारखंड में गला काटकर फेंका, सिर अब तक नहीं मिला, परिजन ला रहे शव | Truck driver from Rajasthan was beheaded and thrown in Jharkhand, head not found yet, relatives bringing the body | Patrika News
जोधपुर

राजस्थान के ट्रक ड्राइवर का झारखंड में गला काटकर फेंका, सिर अब तक नहीं मिला, परिजन ला रहे शव

आज शाम तक परिजनों के जोधपुर पहुंचने की संभावना है। हत्या के पीछे बड़ी रकम का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।

जोधपुरMar 03, 2025 / 11:30 am

Manish Chaturvedi

murder news

पत्रिका फोटो

जोधपुर के ट्रक ड्राइवर की रांची में गला काटकर बेरहमी से हत्या की गई है। पुलिस को गला कटा हुआ शव मिला है। इधर भोपालगढ़ के हिंगोली गांव में मातम पसर गया है। रांची में पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। आज शाम तक परिजनों के जोधपुर पहुंचने की संभावना है। हत्या के पीछे बड़ी रकम का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।

संबंधित खबरें

परिजनों के अनुसार पुखराज विश्नोई 27 फरवरी को 27 लाख रुपए और ट्रक लेकर रांची गया था। वहां पहुंचने के बाद उसने अपने भाई से फोन पर बात की थी। बातचीत में उसने बताया था कि वह एक व्यक्ति तबारक के पास पहुंच चुका है, जिसने उसे लक्ष्मण और राज नाम के लोगों के घर ठहराया है। इसके बाद 28 फरवरी को खूंटी जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र के कुजराम-चुकरूमोड़ मुख्य सड़क के पास जानुमडीह मोड़ पर उसका सिर कटा शव मिला।
पुलिस के अनुसार जब बिना सिर के शव मिलने की खबर फैली तो इलाके में दहशत का माहौल बन गया। सोशल मीडिया और न्यूज एजेंसियों के माध्यम से यह खबर फैल गई। इसके बाद मृतक के हुलिए से उसके परिजनों ने खूंटी पुलिस से संपर्क किया। दस्तावेजों और अन्य सबूतों के आधार पर उसकी पहचान जोधपुर निवासी ट्रक चालक पुखराज विश्नोई के रूप में हुई।
हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। शव जिस स्थान पर मिला था, वहां पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि हत्या के बाद मृतक का सिर अभी तक बरामद नहीं हो सका है, जिससे मामला और भी पेचीदा हो गया है।
खूंटी पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजन शव लेकर राजस्थान के लिए रवाना हो गए हैं और देर शाम तक भोपालगढ़ पहुंचने की संभावना है। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पुखराज विश्नोई खूंटी कैसे और क्यों पहुंचा। वहीं हत्या के पीछे बड़ी रकम लूटने की साजिश सामने आ रही है, क्योंकि वह 27 लाख रुपए लेकर निकला था। इधर पुखराज की हत्या की खबर मिलते ही हिंगोली गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Hindi News / Jodhpur / राजस्थान के ट्रक ड्राइवर का झारखंड में गला काटकर फेंका, सिर अब तक नहीं मिला, परिजन ला रहे शव

ट्रेंडिंग वीडियो