जानकारी के अनुसार हरिपुरा गांव से एक ही परिवार के लोग तथा रिश्तेदार एसयूवी में सवार होकर खेड़ापा में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना हुए। इस दौरान
ओसियां कस्बे के बाहर खेतेश्वर सर्कल के पास कार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराती हुई बबूल की झाड़ियों में जाकर फंस गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आस पास के लोग मौके पर पहुंचे तथा क्रेन मंगवाकर कार में दबे लोगों को बाहर निकाला।
तीन गंभीर घायल
इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस व एबुलेंस की मदद से घायलों को उप जिला अस्पताल ओसियां पहुंचाया। जहां हरिपुरा निवासी मोहनसिंह पुत्र प्रेमसिंह राजपूत (62) तथा नाथड़ाऊ गोपालपुरा निवासी मोहन सिंह पुत्र गुमान सिंह (58) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं हरिपुरा निवासी आसुसिंह पुत्र हमीरसिंह (60), भगवानसिंह पुत्र किशोरसिंह (40) व रविंद्रसिंह पुत्र रामसिंह (15) का प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया।