scriptRajasthan Road Accident: राजस्थान में दर्दनाक हादसा, बेकाबू होकर कार झाड़ियों में फंसी, दो की मौत | Two killed, three seriously injured in Jodhpur car accident | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan Road Accident: राजस्थान में दर्दनाक हादसा, बेकाबू होकर कार झाड़ियों में फंसी, दो की मौत

Rajasthan Accident: एक ही परिवार के लोग कार में खेड़ापा में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना हुए। ओसियां कस्बे के बाहर खेतेश्वर सर्कल के पास कार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराती हुई बबूल की झाड़ियों में जाकर फंस गई।

जोधपुरFeb 26, 2025 / 08:54 am

Rakesh Mishra

Road Accident

पत्रिका फोटो

राजस्थान के ओसियां कस्बे के निकटवर्ती गांव हरिपुरा से सत्संग के लिए खेड़ापा रवाना हुए एक ही परिवार के पांच लोगों की एसयूवी बेकाबू होकर झाड़ियों में फंस गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक बच्चे समेत तीन लोग गंभीर घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार हरिपुरा गांव से एक ही परिवार के लोग तथा रिश्तेदार एसयूवी में सवार होकर खेड़ापा में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना हुए। इस दौरान ओसियां कस्बे के बाहर खेतेश्वर सर्कल के पास कार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराती हुई बबूल की झाड़ियों में जाकर फंस गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आस पास के लोग मौके पर पहुंचे तथा क्रेन मंगवाकर कार में दबे लोगों को बाहर निकाला।

तीन गंभीर घायल

इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस व एबुलेंस की मदद से घायलों को उप जिला अस्पताल ओसियां पहुंचाया। जहां हरिपुरा निवासी मोहनसिंह पुत्र प्रेमसिंह राजपूत (62) तथा नाथड़ाऊ गोपालपुरा निवासी मोहन सिंह पुत्र गुमान सिंह (58) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं हरिपुरा निवासी आसुसिंह पुत्र हमीरसिंह (60), भगवानसिंह पुत्र किशोरसिंह (40) व रविंद्रसिंह पुत्र रामसिंह (15) का प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया।

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan Road Accident: राजस्थान में दर्दनाक हादसा, बेकाबू होकर कार झाड़ियों में फंसी, दो की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो