scriptदो युवकों ने एक ही रात दो दुकानों के शटर तोड़कर चुराए थे रुपए | Patrika News
जोधपुर

दो युवकों ने एक ही रात दो दुकानों के शटर तोड़कर चुराए थे रुपए

– नंदवान गांव की दुकानों में चोरी का खुलासा, दोनों गिरफ्तार

जोधपुरMar 26, 2025 / 11:48 pm

Vikas Choudhary

theft of nandvan village

विवेक विहार थाना पुलिस की गिरफ्त में चोरी के आरोपी

जोधपुर.

विवेक विहार थाना पुलिस ने नंदवान गांव में एक ही रात दो दुकानों के शटर तोड़कर गल्ले से एक लाख रुपए व कीमती सामान चोरी करने का खुलासा कर दो युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने आधा दर्जन वारदातें कबूल की हैं।
थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि गत 22 मार्च की रात नंदवान गांव निवासी रमेश पुत्र पूनाराम पटेल की दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने गल्ले से 58 हजार रुपए और कुछ अन्य सामान चुरा लिया था। चोरों ने कुछ ही दूरी पर हीराराम की दुकान में सेंध लगाकर 45 हजार रुपए चोरी कर लिए थे। इस संबंध में संयुक्त एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। एसआइमहेन्द्रसिंह के नेतृत्व में विशेष टीम ने तलाश के बाद बोरानाडा में कृष्ण लीला नगर निवासी करण उर्फ कानाराम पुत्र पप्पूराम भील व राजू उर्फ राज पुत्र भंवरलाल राव को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने सालावास गांव, सालावास डिपो, मोगड़ा, तनावड़ा, सरेचां व जोधपुर शहर में आधा दर्जन नकबजनी करना कबूल किया। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी शातिर नकबजन हैं। इनसे अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Jodhpur / दो युवकों ने एक ही रात दो दुकानों के शटर तोड़कर चुराए थे रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो