scriptबस में टिकट मांगा तो चालक-परिचालक को पीटा, तोड़-फोड़ की | Patrika News
जोधपुर

बस में टिकट मांगा तो चालक-परिचालक को पीटा, तोड़-फोड़ की

– जोधपुर से ओसियां जा रही रोडवेज बस में वारदात, एक आरोपी को पकड़ा

जोधपुरFeb 07, 2025 / 11:09 pm

Vikas Choudhary

police station mathania

पुलिस स्टेशन मथानिया

जोधपुर.

मथानिया थानान्तर्गत तिंवरी में जोधपुर से ओसियां जा रही रोडवेज की बस में टिकट मांगने से गुस्साए कुछ युवकों ने परिचालक व बीच-बचाव करने आए चालक को पीट दिया। पुलिस ने मारपीट व राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लिया। उधर, विरोध में शुक्रवार को जोधपुर-ओसियां वाया तिंवरी रूट पर बसों का संचालन बाधित रहा।
पुलिस के अनुसार जोधपुर डिपो की बस गुरुवार शाम जोधपुर से ओसियां के लिए रवाना हुई। लक्ष्मण गोयल परिचालक और सुरेश कुमार चालक थे। बस शाम सात बजे तिंवरी बालरवा पहुंची तो अजय वाल्मिकी बस में सवार हुआ। वह रास्ते में परिचालक से गाली गलौच करने लग गया।
तिंवरी से पहले 10-15 व्यक्तियों ने आड़े फिरकर बस रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने बस नहीं रोकी। कुछ आगे जाकर बस स्टैण्ड पर बस रोकी। तभी सभी व्यक्ति वहां आए और बस में तोड़-फोड़ शुरू कर दी। साथ ही परिचालक को पीटने लगे। यह देख चालक सुरेश ने बीच बचाव का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। आरोपियों ने दोनों पर नाखून लगाए और रूट में बस चलाने पर टिकट न मांगने की धमकियां दी। ऐसे में बस लेट हो गई और देरी से गंतव्य के लिए रवाना हो पाई।
इन्द्रोका में दर्जियों का बास निवासी परिचालक लक्ष्मण पुत्र गोपाल गोयल ने तिंवरी गांव निवासी अजय पुत्र बुद्धाराम वाल्मिकी, विशाल, विजय, राकेश, विक्रम व बेबू और आठ-दस लोगों के खिलाफ मारपीट, राजकार्य में बाधा डालने व सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कराया। थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि आरोपी अजय को हिरासत में लिया गया है। जांच की जा रही है।

चालक-परिचालकों में रोष, बस संचालन बाधित

उधर, मारपीट के विरोध में जोधपुर से ओसियां, वाया इन्द्रोका, तिंवरी रूट पर संचालित होने वाली रोडवेज बसों का संचालन शुक्रवार को बंद रहा। चालक व परिचालकों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Hindi News / Jodhpur / बस में टिकट मांगा तो चालक-परिचालक को पीटा, तोड़-फोड़ की

ट्रेंडिंग वीडियो