scriptCG Liquor News: मदिरा प्रेमियों ने अंग्रेजी शराब दुकान के मैनेजर पर लगाया आरोप, जानें मामला… | CG Liquor News: Liquor lovers accuse manager of English liquor shop | Patrika News
कांकेर

CG Liquor News: मदिरा प्रेमियों ने अंग्रेजी शराब दुकान के मैनेजर पर लगाया आरोप, जानें मामला…

CG Liquor News: त्यौहारी व मेला-मड़ई के सीजन में शराब की अत्याधिक खरीदी होती है। वर्तमान में मेला सीजन में तो बहुत ज्यादा शराब की खपत होती है।

कांकेरJan 04, 2025 / 03:19 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Liquor News

CG Liquor News

CG Liquor News: अंचल के मदिरा प्रेमियों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। ब्लॉक मुख्यालय चारामा के अंग्रेजी शराब दुकान में रोजाना मदिरा प्रेमियों द्वारा मिलावट शराब होने का आरोप लगाया जा रहा है। आए दिन इस बात को लेकर तू-तू मैं-मैं हो रही है।

संबंधित खबरें

CG Liquor News: अंग्रेजी शराब दुकान के मैनेजर पर मनमानी का आरोप

बताया जा रहा है कि अंग्रेजी शराब दुकान में मिलावट वाली शराब की बिक्री की जा रही है। ब्रांडेड शराब की बोतलों को खोलकर उसमें कुछ शराब निकाल ली जा रही है और उसमेें पानी भर दिया जा रहा है। मदिरा प्रेमी शराब की दुकानों पर सैल्समैन व्दारा प्रिंट से अधिक वसूली की मनमानी से भी परेशान है। (CG Liquor News) अब मिलावटी शराब बेचे जाने की बात सामने आ रही है।
आबकारी विभाग मौन साधे हुए हैं। शराब के शौकीन अंग्रेजी शराब दुकान के मैनेजर पर मनमानी का आरोप लगा रहे हैं। मामले पर 3 जनवरी को शराब खरीदने पहुंचे कुछ मदिरा प्रेमियों ने बताया कि शराब दुकान के अलावा यहां की सीमा से लगे बालोद जिले के गुरुर या धमतरी जिले की दुकान व अन्य दुकानों से खरीदी गई शराब का अलग स्वाद होता है। यहां की शराब में मिलावट किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

CG Liquor: मदिरा प्रेमियों को नहीं मिल रही मनपसंद शराब, मिलावट का भी आरोप, जानें वजह…

अंग्रेजी व देशी शराब दुकान की खपत बहुत अधिक

CG Liquor News: सैल्समैन को भी कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन उनके व्दारा अनसुना किया जाता है और दादागिरी की जाती है। ऐसे में मदिरा प्रेमी पूरे पैसे देकर लगातार ठगे जा रहे हैं। चारामा अंचल में एकमात्र शराब दुकान होने के कारण यहां के अंग्रेजी व देशी शराब दुकान की खपत बहुत अधिक होती है। क्योंकि चारामा ब्लाक के अलावा यहां से लगे कोरर क्षे़त्र, धमतरी जिले व बालोद जिले के ग्रामीण क्षेत्र के कई गांवों से लोग यहां पर शराब खरीदने पहुंचते है।
त्यौहारी व मेला-मड़ई के सीजन में शराब की अत्याधिक खरीदी होती है। वर्तमान में मेला सीजन में तो बहुत ज्यादा शराब की खपत होती है। जिसका फायदा उठाकर शराब दुकान संचालक मिलवाट कर शराब बेचते हैं और भीड़ होने के कारण लोग इसका विरोध भी नहीं कर पाते।

Hindi News / Kanker / CG Liquor News: मदिरा प्रेमियों ने अंग्रेजी शराब दुकान के मैनेजर पर लगाया आरोप, जानें मामला…

ट्रेंडिंग वीडियो