Fraud News: जानें पूरा मामला…
आरोपी शमसाद खान पिता सोनपाल खान उम्र 44 वर्ष निवासी गोपालपुरी जयरामपुर नरोराखादर थाना नरोरा जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। प्रार्थी चिंताराम मरकाम पिता कानसाय मरकाम ने 24 फरवरी को थाना भानुप्रतापपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि 17 फरवरी को मेरे घर झलियामारी में दो व्यक्ति आये जो मध्यप्रदेश भोपाल का रहने वाला व जेसीबी से किराये में काम कराने वाला बताया। मुझे बोले कि खेती काम कराना चाहते हो क्या? मैं बोला कराना तो है बोला था फिर 22 फरवरी को एक व्यक्ति जेसीबी को चलाते हुए मेरे घर लाया, कुछ समय बाद मोटर साइकिल से दोनों व्यक्ति जिनसे मेरा बात हुआ था वे भी आये। जेसीबी नंबर सीजी-19 बीएम 9568 था तब मैं जेसीबी ड्रायवर को नाम व मालिक का नाम पूछा तो ड्रायवर ने अपना नाम मनोज प्रधान व मालिक का नाम विजय कुमार नाहटा निवासी अमोड़ा बताया।
उसी दिन जेसीबी चालक ने खेती मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया और दोनों एजेण्ट 23 फरवरी को 32,500 एडवांस में लिये। वे दोनों मेरे भतीजा योगेश मरकाम के घर झलियामारी में रूके थे। 24 फरवरी को दोनों
एजेण्ट सुबह मेरे घर आये और बोले पूरा खेती का मरमत करने के लिये और पैसा लगेगा। तब मैं सुबह दोनो एजेण्ट के साथ उन्ही के मोटर साइकिल में हम तीनों बैठकर पैसा निकालने भानुप्रतापपुर आये। स्टेट बैंक में चेक के माध्यम से 700000 नगद निकाला।
आरोपी ने स्वीकारा जुर्म
Fraud News: मेरे साथ पैसा निकालने बैंक के अंदर एक एजेण्ड भी आया था। राशि निकालकर तीनों मोटर साइकिल में बैठकर कांकेर रोड़ बसंतनगर गार्डन के पास आये, वहीं पर गाडी रोककर दोनों एजेण्ट बोले चलो हमारे साहब को पैसा देना है कहते हुये मेरे हाथ में रखे सात लाख रूपये को लूट लिये और मुझे घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुये गाड़ी में बैठाकर ग्राम चौगेल दल्ली रोड़ नया पुलिया के पास छोड़कर भाग गये। रिपोर्ट पर बीएनएस कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है। विवेचना दौरान मामले की गंभीरता देखते हुये आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख द्वारा गठित टीम को दिगर राज्य उत्तर प्रदेश मेरठ भेजा गया। साइबर सेल कांकेर के माध्यम से आरोपियों की पता तलाश कर मामले में एक आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार करने से 3 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया।