25 साल में पहली बार गांव पहुंची सरकार… पुल में देरी, निर्माण में खामियां मिली
CG News: कांकेर जिले में कोयलीबेड़ा में विधायक विक्रमदेव उसेण्डी एक दिवसीय प्रवास के दौरान, नियद नेल्लानार योजना संचालित ग्राम पानीडोबीर पहुंचे जहां उन्होंने विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया।
CG News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में कोयलीबेड़ा में विधायक विक्रमदेव उसेण्डी एक दिवसीय प्रवास के दौरान, नियद नेल्लानार योजना संचालित ग्राम पानीडोबीर पहुंचे जहां उन्होंने विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। 25 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद किसी विधायक का पहुंचना ग्रामीणों के लिए सपने के समान कहा जा रहा है। विधायक ने बालक आश्रम पानीडोबीर का निरीक्षण किया व निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर नाराजगी जाहिर की।
इस दौरान मेढ़की नदी पर बन रहे पुल की धीमी गति पर सम्बंधित विभाग को कार्यवाही के लिए कहा। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने विभिन्न समूहों के 19 अध्यक्षों को जनसंपर्क राशि की चेक भी प्रदान किया। नियद नेल्लानार के सभी गांवों में हेण्डपम्प लगाने, पानीडोबीर में देवगुड़ी की घोषणा विधायक ने की है। विक्रम उसेण्डी ने कहा कि नियद नेल्लानार पानीडोबीर व आलपरस पँचायत में संचालित है जिसके तहत समस्त शासकीय योजनाओं का लाभ अंतिम से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर छत्तीसगढ़ की यह बीजेपी की सरकार विष्णुदेव साय के नेतृत्व में कर रही है।
अतिसंवेदनशील क्षेत्र कहे जाने वाली पानीडोबीर व आलपरस सहित पूरे क्षेत्र में विकास की गति कितनी तेज हुई है। मोदी के सपनों का भारत डिजिटल भारत को धरातल पर मूर्त रूप देने के लिए दूरसंचार कि सेवाओं लिए जगह-जगह मोबाइल टॉवर, पक्की सड़कें, स्वास्थ्य सुविधाएं सहित समस्त मूलभूत सुविधाओं के लिए लगातार कार्य किये जा रहे हैं।
19 महिला समूहों के अध्यक्ष को सरकारी सहायता राशि मुहैया कराई
विधायक ने कहा कि ये लोगों का विश्वास है कि छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार ने जो विकास का वादा किया उसका पूरा का पूरा लाभ ग्रामीणों, किसानों, महिलाओं, युवाओं व विद्यार्थियों सहित समस्त वर्ग को हो रहा है। हमारी सरकार का नारा भी यही है सबका साथ – सबका विकास। सभा के दौरान सैकड़ों की संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें कुछ का निराकरण तत्काल किया गया। अन्य को जल्द ही प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।
पानीडोबीर से वापसी के दौरान चीलपरस में ग्रामीणों ने विधायक को रोककर अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। विधायक ने सम्बंधित विभाग से फोन पर चर्चा करते हुए शीघ्र निराकरण करने की समझाइश दी। कार्यक्रम के दौरान जनपद सदस्य सविता ध्रुव, विनोद उसेण्डी, सरोज उसेण्डी, सरपँच हेमा हुपेंडी, खेमराज उसेण्डी, रजनाथ पोटाई, जागेश्वर पुजारी, दीपक आचला, नारद राम, केदुराम, फुलबति, लच्छुराम गावड़े, दिनेश आचला, सुनील जैन, रामकुमार आचला, नारद कौशल, रिंकू सहारे, दुलसा पटेल आदि उपस्थित रहे।
Hindi News / Kanker / 25 साल में पहली बार गांव पहुंची सरकार… पुल में देरी, निर्माण में खामियां मिली