scriptअखिलेश यादव के करीबी सपा नेता की जेल में हुआ बदलाव, जानें वजह | Akhilesh Yadav close SP leader jail changed, know reason | Patrika News
कन्नौज

अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता की जेल में हुआ बदलाव, जानें वजह

Akhilesh Yadav close SP leader jail changed कन्नौज में सपा नेता और पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव और नीलू सिंह यादव की जेल बदल दी गई है। क्षेत्राधिकारी नगर की जांच में रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

कन्नौजMar 22, 2025 / 04:20 pm

Narendra Awasthi

Akhilesh Yadav close SP leader jail changed कन्नौज में रेप के आरोपी गैंगस्टर पूर्व ब्लाक प्रमुख सभा नेता नवाब सिंह यादव की जय बदल दी गई सीओ सिटी गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी जहां से नवाब सिंह यादव को बांदा जेल में शिफ्ट कर दिया गया। वहीं उनके भाई गैंगस्टर नीलू यादव को भी कौशांबी जेल शिफ्ट कर दिया गया।‌ बताया गया कन्नौज जेल में के अंदर घर अनियमिताएं थी रोजाना नवाब सिंह यादव से मिलने वालों का डाटा लगा रहता था बताया जाता है 60 से 70 लोग नवाब सिंह यादव से मिलने आते थे जबकि जेल में अधिकतम तीन लोगों से मिलने का नियम है। कोई दूसरी तरफ जेल में मिलने गए वकील की नवाब सिंह समर्थकों के आक्रोश का सामना करना पड़ा इसके बाद उन्होंने मुकदमा भी दर्ज कराया था। ‌ मामला कन्नौज का है।
यह भी पढ़ें

“डीएम हो तो कानपुर जैसे वरना…” जो काम 7 सालों में नहीं हुआ वह 10 मिनट में हो गया

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बीते 8 मार्च को एडवोकेट अरविंद सिंह चौहान जेल में अपने मुवक्किल से मिलने के लिए गए थे। जहां नवाब सिंह के समर्थकों ने मिलने नहीं दिया। इस दौरान एडवोकेट अरविंद सिंह के साथ मारपीट भी की गई। अरविंद सिंह ने गुरसहायगंज कोतवाली में तहरीर देखकर कार्रवाई करने की मांग की। लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई।
एसपी ने सीओ सिटी को जांच दी

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने सीओ सिटी को जांच करने के निर्देश दिए। एसपी के निर्देश पर सीओ सिटी ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। कैदियों से भी पूछताछ की। सीओ सिटी की जांच में काफी अनियमिताएं पाई गई। जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी गई। जिसमें बताया गया कि नीलू यादव और नवाब सिंह यादव से मिलने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते थे। जिनके आसपास भीड़ बनी रहती थी। जबकि जेल में एक दिन में सिर्फ तीन लोगों की मुलाकात हो सकती है। इसके अतिरिक्त जेल के अंदर दोनों को अतिरिक्त सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। जो सुरक्षा को लेकर खतरा था।
सीओ सिटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर हुई कार्रवाई

क्षेत्राधिकारी नगर की जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला कारागार में बंद सपा नेता गैंगस्टर पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव और उसके भाई नीलू यादव को अलग-अलग जेल में भेज दिया गया है। नवाब सिंह यादव को बांदा जेल और नीलू यादव को कौशांबी जेल में भेजा गया है। इसके साथ ही जिला कारागार की उच्च स्तरीय जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

Hindi News / Kannauj / अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता की जेल में हुआ बदलाव, जानें वजह

ट्रेंडिंग वीडियो