scriptकन्नौज रेलवे बिल्डिंग हादसा अपडेट: मंत्री असीम अरुण मौके पर पहुंचे, जानें क्या बताया श्रमिक ने? | Kannauj Under-construction railway building collapses update: Minister reached spot | Patrika News
कन्नौज

कन्नौज रेलवे बिल्डिंग हादसा अपडेट: मंत्री असीम अरुण मौके पर पहुंचे, जानें क्या बताया श्रमिक ने?

Kannauj Under-construction railway building collapses update  कन्नौज रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने की घटना में राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। मंत्री असीम अरुण भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने एक श्रमिक से बातचीत की। 12 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

कन्नौजJan 11, 2025 / 04:34 pm

Narendra Awasthi

श्रमिक से बातचीत करते मंत्री असीम अरुण
Kannauj Under-construction railway building collapses update कन्नौज रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य चल रहा है। यहां पर दो मंजली इमारत बन रही है। जिसकी छत डाली जा रही थी। इसी दौरान हादसा हो गया है। मलबे के अंदर कई लोगों के दबे होने की आशंका है। अभी कोई निश्चित संख्या सामने नहीं आई है। एक अनुमान के मुताबिक 40 से 50 लोग मालवे के नीचे दबे हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे को संज्ञान में लिया है और उन्होंने राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के अच्छे उपचार को भी कहा है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

उत्तर मध्य रेलवे इन 26 स्टेशनों पर नियुक्त करेगा टिकट बुकिंग एजेंट, जानें नियम और शर्तें, कैसे करें आवेदन?

उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया। जब अमृत भारत योजना के अंतर्गत बन रही बिल्डिंग की छत डालते समय शटरिंग गिर गई। जिसके नीचे बड़ी संख्या में श्रमिक दब गए। मौके पर काम कर रहे श्रमिक महेश कुमार ने बताया कि कि वह लोग नाश्ता कर कर वापस आए थे। पहले चक्कर का मसाला बना था। जैसे ही ऊपर गया। वैसे ही धमाका हुआ और शटरिंग नीचे आ गई। जिसके नीचे 40 से 50 लोग दबे हुए हैं।
घायलों को अस्पताल लाया गया

अमृत भारत योजना के अंतर्गत हो रहा कार्य

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है‌ अमृत भारत योजना के अंतर्गत स्टेशन में नई बिल्डिंग बनाई जा रही है। जिसमें वेटिंग रूम के अतिरिक्त स्टेशन, ऑफिस, काउंटर आदि को शिफ्ट किया जाना है।
मौके पर खड़ी एंबुलेंस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया

मंत्री असीम अरुण भी मौके पर पहुंचे

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मंत्री असीम अरुण भी पहुंच गए और उन्होंने राहत और बचाव कार्य का निरीक्षण किया। असीम अरुण ने मौके पर काम कर रहे एक श्रमिक से बातचीत की। रोते हुए श्रमिक ने बताया कि उसे तो खुद ही लग रहा था कि मर जाएगा। इस पर मंत्री असीम अरुण ने कहा कि कोई नहीं मरा है। अस्पताल में 14 लोग भर्ती हैं। जिनका उपचार चल रहा है।

Hindi News / Kannauj / कन्नौज रेलवे बिल्डिंग हादसा अपडेट: मंत्री असीम अरुण मौके पर पहुंचे, जानें क्या बताया श्रमिक ने?

ट्रेंडिंग वीडियो