उत्तर प्रदेश के कन्नौज के बसीरापुर टोल प्लाजा के पास उस समय हंगामा हो गया। जब टोल टैक्स कर्मचारियों ने बस पर डंडे से हमला बोल दिया। जिससे शीशा भी टूट गया है। एक महिला यात्री को चोट भी आई है। घटना के समय बस सहारनपुर से प्रयागराज जा रही थी। टोल कर्मचारियों का आरोप है कि बस चालक ने गाली गलौज किया और बैरियर को तोड़ दिया है। मौके पर पहुंचे टोल प्लाजा मैनेजर ने स्थिति को समझा और सीसीटीवी फुटेज को दिखा। सीसीटीवी फुटेज से इस बात का खुलासा हुआ कि बाइक से टकराकर स्टॉपर पोल टूटा था। टोल मैनेजर ने माफी मांगते हुए टोलकर्मी को हटा दिया।
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक कन्नौज?
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ थाना कोतवाली के बसीरपुर टोल प्लाजा के पास कानपुर जा रही थी इस समय टोल कर्मचारियों ने बस के शीशे में डंडा मार दिया जिससे शीशा टूट गया एक महिला को चोट भी लगी है। टोल ब्लेजर में मैनेजर ने सीसीटीवी फुटेज के निरीक्षण के बाद टोल कर्मचारियों की गलती पाई और उसे निकाल दिया। टोल कर्मचारियों ने अपनी गलती भी मान ली है और दोनों पक्षों में समझौता हो गया है किसी ने भी कानूनी कार्रवाई के संबंध में कोई शिकायती पत्र नहीं किया है बस आगे चली गई है।