scriptसावन में मौसम का तांडव: 14, 15, 16, 17, 18 जुलाई को मौसम की मार, IMD latest update | Weather havoc in Sawan: rain alert 14, 15, 16, 17, 18 July, IMD latest update | Patrika News
कन्नौज

सावन में मौसम का तांडव: 14, 15, 16, 17, 18 जुलाई को मौसम की मार, IMD latest update

Sawan Weather havoc आईएमडी ने मौसम को लेकर अपडेट किया है जिसके अनुसार 17 जुलाई और 18 जुलाई तक कभी रुक-रुक कर कभी हल्की तो कभी भारी बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।

कन्नौजJul 13, 2025 / 07:12 pm

Narendra Awasthi

आईएमडी अलर्ट (फोटो सोर्स- वीडियो ग्रैब)

फोटो सोर्स- वीडियो ग्रैब

Sawan Weather havoc आईएमडी के अनुसार 16 जुलाई तक तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है। सीएसए कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन सुनील पांडे ने बताया कि अधिकतम तापमान सामान्य से 1.8 डिग्री कम रहने की संभावना है। 9.4 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना है। कानपुर में सोमवार को 14 जुलाई को 83 प्रतिशत, 15 जुलाई मंगलवार को 67 प्रतिशत और बुधवार 16 जुलाई को 75 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। 24 घंटे में 30.7 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान है। कन्नौज में भी 18 जुलाई तक कभी हल्की-फुल्की तो कभी झमाझम बारिश होने की संभावना है।

कैसा रहेगा कन्नौज में आज रात का तापमान?

मौसम विभाग के अनुसार आज रात का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है। रात की शुरुआत में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। पूर्व और दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाओं का असर मौसम पर पड़ेगा।‌‌ 30 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान बादल गरज सकते हैं।

कैसा रहेगा कन्नौज में 14 जुलाई का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है। दोपहर को गरज और चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। दक्षिण और पूर्व दिशा से आने वाली हवाओं का असर मौसम पर पड़ेगा। 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। दिन में 45 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। रात में 64 प्रतिशत बारिश होने की जानकारी दी गई है। शुरुआत में ही गरज और चमक के साथ तेज हवा चल सकती है। ‌

कैसा रहेगा 18 जुलाई तक का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार 15 जुलाई मंगलवार का तापमान 27 से 33 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। 42 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। 16 जुलाई बुधवार को तापमान 27 से 32 के बीच रहेगी। आकाशीय बिजली गिरने के साथ 60 प्रतिशत बारिश हो सकती है। 17 जुलाई का तापमान 26 डिग्री से 30 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। आकाशीय बिजली गिरने के साथ झमाझम बारिश होगी। 80 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। यह स्थिति 18 जुलाई शुक्रवार की भी रहने की संभावना है।

Hindi News / Kannauj / सावन में मौसम का तांडव: 14, 15, 16, 17, 18 जुलाई को मौसम की मार, IMD latest update

ट्रेंडिंग वीडियो