scriptसाइबर क्राइम का नया रूप: राज्य कर अधिकारी के साथ 7.3 लाख की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज | New form of cyber crime: State tax officer cheated of Rs 7.3 lakh, case filed | Patrika News
कानपुर

साइबर क्राइम का नया रूप: राज्य कर अधिकारी के साथ 7.3 लाख की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

New form of cyber crime कानपुर में राज्य कर अधिकारी के साथ 7.3 लाख रुपए धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। राज्य कर अधिकारी की तहरीर पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त अपराध ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों को सावधान भी किया है।

कानपुरFeb 02, 2025 / 01:30 am

Narendra Awasthi

घटना की जानकारी देती अपर पुलिस उपायुक्त अपराध अंजलि विश्वकर्मा
कानपुर में राज्य कर अधिकारी के साथ फ्रॉड का मामला सामने आया है। जिसमें 7.3 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। उन्होंने इस संबंध में साइबर क्राइम ब्रांच में तहरीर देकर धोखाधड़ी की जानकारी दी है। अपने तहरीर में उन्होंने बताया कि सिम एक्टिवेशन के नाम पर उनसे पासवर्ड मांगा गया है। इस संबंध में अपर पुलिस उपयुक्त अपराध अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे लोगों को आप ओटीपी न बताएं और ना ही अंजान लिंक को खोलें।
यह भी पढ़ें

जिला कारागार में बंद डकैत कुसमा नाइन की हालत खराब, सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती

उत्तर प्रदेश के कानपुर राज्य कर अधिकारी ने साइबर थाना क्राइम ब्रांच को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि नवंबर 2024 में उनके पास जिओ कस्टमर केयर से फोन आया था। जिसमें बताया गया कि सिम एक्टिवेशन के लिए ओटीपी आया है। लिंक खोलकर ओटीपी दे दें। जिस नंबर से फोन आया था। व्हाट्सएप पर जिओ कस्टमर केयर का फोटो भी लगा था। इस पर उन्होंने विश्वास करके ओटीपी बता दिया। जैसे ही ओटीपी उन्होंने बताया उनका मोबाइल बंद हो गया और उनके खाते से पैसा निकल गया। जो 7.3 लाख रुपए है।

क्या कहती हैं अपर पुलिस उपायुक्त अपराध?

अपर पुलिस उपायुक्त अपराध अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि राज्य कर विभाग के अधिकारी के पास जियो कस्टमर केयर से फोन आता है, जिसमें जियो कस्टमर केयर का फोटो भी लगा हुआ था। बताया गया कि आपका सिम एक्टीवेशन के लिए ओटीपी आया है। जिसे दे दें‌। जैसे ही अधिकारी ने ओटीपी दिया, वैसे ही उसका मोबाइल हैक हो गया है। इसके बाद बैंक खाते से रकम निकाल ली गई। मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। जांच की जा रही है।

Hindi News / Kanpur / साइबर क्राइम का नया रूप: राज्य कर अधिकारी के साथ 7.3 लाख की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो