उत्तर प्रदेश के कानपुर राज्य कर अधिकारी ने साइबर थाना क्राइम ब्रांच को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि नवंबर 2024 में उनके पास जिओ कस्टमर केयर से फोन आया था। जिसमें बताया गया कि सिम एक्टिवेशन के लिए ओटीपी आया है। लिंक खोलकर ओटीपी दे दें। जिस नंबर से फोन आया था। व्हाट्सएप पर जिओ कस्टमर केयर का फोटो भी लगा था। इस पर उन्होंने विश्वास करके ओटीपी बता दिया। जैसे ही ओटीपी उन्होंने बताया उनका मोबाइल बंद हो गया और उनके खाते से पैसा निकल गया। जो 7.3 लाख रुपए है।
क्या कहती हैं अपर पुलिस उपायुक्त अपराध?
अपर पुलिस उपायुक्त अपराध अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि राज्य कर विभाग के अधिकारी के पास जियो कस्टमर केयर से फोन आता है, जिसमें जियो कस्टमर केयर का फोटो भी लगा हुआ था। बताया गया कि आपका सिम एक्टीवेशन के लिए ओटीपी आया है। जिसे दे दें। जैसे ही अधिकारी ने ओटीपी दिया, वैसे ही उसका मोबाइल हैक हो गया है। इसके बाद बैंक खाते से रकम निकाल ली गई। मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। जांच की जा रही है।