कमिश्नरेट पुलिस ने किया खंडन पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एसएम कासिम आबिदी ने बताया कि 21 जुलाई से सोशल मीडिया पर एक खबर प्रसारित हो रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि 161 पुलिसकर्मी गुमशुदा है। इसकी जांच और मेन पावर ऑडिट करने से यह जानकारी हुई कि 53 पुलिसकर्मी गायब है। जो यातायात, पुलिस लाइन में गैर हाजिर चल रहे हैं। इन मामले में शामिल कर्मियों की फाइल खुलवाई जा रही है। जिनकी जांच कराई जाएगी। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी। ना आने के कारण के संबंध में उन्होंने बताया कि मेडिकल कारण से भी अनुपस्थित रह सकते हैं। इसकी जांच के बाद ही पता चलेगा। सभी के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है।
कार्रवाई जांच रिपोर्ट पर निर्भर
पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने बताया जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। जांच रिपोर्ट में यदि यह सामने आता है कि अनुपस्थिति किसी गंभीर कारण जैसे एक्सीडेंट, पारिवारिक समस्या से हुई है तो उसे ध्यान में रखा जाता है। लेकिन अगर जानबूझकर लापरवाही या अनुशासनहीनता की गई तो संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस रेगुलेशन एक्ट के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।