scriptएमडी की फोटो लगे व्हाट्सएप नंबर से आया मैसेज, बड़े प्रोजेक्ट की डील पर मांगा 1.97 करोड रुपए | Rs 1.97 crore Cyber fraud in firm of big industrialist, Case registered in cyber cell | Patrika News
कानपुर

एमडी की फोटो लगे व्हाट्सएप नंबर से आया मैसेज, बड़े प्रोजेक्ट की डील पर मांगा 1.97 करोड रुपए

Rs 1.97 crore Cyber fraud in firm of big industrialist कानपुर में 1.97 करोड़ रुपए साइबर ठगी का मामला सामने आया है। मशहूर उद्योगपति की कंपनी के साथ यह घटना हुई है। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।

कानपुरJul 22, 2025 / 12:26 pm

Narendra Awasthi

Kanpur Rs 1.97 crore Cyber fraud in firm of big industrialist कानपुर में साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। जिसमें 1.97 करोड़ रुपए की ठगी हुई है। इसकी जानकारी तब हुई जब कंपनी कर्मचारी एमडी से मिलने पहुंचा। पीड़ित ने तत्काल साइबर सेल को इसकी जानकारी दी। मामले की जानकारी मिलते ही साइबर सेल ने तत्काल 1.28 करोड़ रुपए फ्रीज कर दिया। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। मामला मशहूर उद्योगपति जेके ग्रुप से जुड़ा है।

जेके ग्रुप कंपनी के साथ हुआ धोखा

उत्तर प्रदेश के कानपुर के मशहूर उद्योगपति जेके ग्रुप से साइबर ठगी का मामला हुआ है। यदुपति ट्रेड विज्ज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जेके ग्रुप की फर्म है। जेके ग्रुप के एमडी की फोटो लगे व्हाट्सएप से साइबर ठग ने कंपनी के प्रतिनिधि को व्हाट्सएप किया। जिसमें लिखा था कि एक बड़े प्रोजेक्ट की डील हुई है। जिसमें 1.97 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दो। व्हाट्सएप नंबर पर कंपनी के एमडी राघव सिंघानिया की फोटो लगी थी। एमडी की फोटो देख झांसे में आ गया और उसने पैसा ट्रांसफर कर दिया। थोड़ी देर बाद जब कर्मचारी एमडी से मिलने गया तो मामला खुलकर सामने आया। घटना 20 जुलाई की है।

क्या कहते हैं साइबर सेल प्रभारी?

कंपनी की तरफ से तत्काल इस बात की जानकारी साइबर सेल को दी गई और शिकायत दर्ज कराई गई। साइबर सेल ने मामला दर्ज कर लिया। साइबर सेल प्रभारी प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिलने पर तत्काल 1.28 करोड़ रुपए अकाउंट में फ्रीज कर दिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Kanpur / एमडी की फोटो लगे व्हाट्सएप नंबर से आया मैसेज, बड़े प्रोजेक्ट की डील पर मांगा 1.97 करोड रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो