जेके ग्रुप कंपनी के साथ हुआ धोखा
उत्तर प्रदेश के कानपुर के मशहूर उद्योगपति जेके ग्रुप से साइबर ठगी का मामला हुआ है। यदुपति ट्रेड विज्ज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जेके ग्रुप की फर्म है। जेके ग्रुप के एमडी की फोटो लगे व्हाट्सएप से साइबर ठग ने कंपनी के प्रतिनिधि को व्हाट्सएप किया। जिसमें लिखा था कि एक बड़े प्रोजेक्ट की डील हुई है। जिसमें 1.97 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दो। व्हाट्सएप नंबर पर कंपनी के एमडी राघव सिंघानिया की फोटो लगी थी। एमडी की फोटो देख झांसे में आ गया और उसने पैसा ट्रांसफर कर दिया। थोड़ी देर बाद जब कर्मचारी एमडी से मिलने गया तो मामला खुलकर सामने आया। घटना 20 जुलाई की है।
क्या कहते हैं साइबर सेल प्रभारी?
कंपनी की तरफ से तत्काल इस बात की जानकारी साइबर सेल को दी गई और शिकायत दर्ज कराई गई। साइबर सेल ने मामला दर्ज कर लिया। साइबर सेल प्रभारी प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिलने पर तत्काल 1.28 करोड़ रुपए अकाउंट में फ्रीज कर दिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।