script4 करोड़ रुपए की निकिल प्लेट चोरी का पर्दाफाश, हरियाणा हिसार से तीन कुंटल माल बरामद, पांच गिरफ्तार | Rs 4 crore nickel plate Theft: 3 quintals of recovered from Haryana Hisar | Patrika News
कानपुर

4 करोड़ रुपए की निकिल प्लेट चोरी का पर्दाफाश, हरियाणा हिसार से तीन कुंटल माल बरामद, पांच गिरफ्तार

कानपुर पनकी स्थित लॉजिस्टिक्स यार्ड से कंटेनर की चोरी का खुलासा हुआ है। जिसमें 4 करोड रुपए का 24 टन निकिल प्लेट लदा था। चोरी का माल हिसार हरियाणा से बरामद किया गया है। पांच की गिरफ्तारी हुई है तीन सगे भाई सहित पांच अन्य की तलाश है।

कानपुरMar 28, 2025 / 07:21 am

Narendra Awasthi

कानपुर पनकी के लॉजिस्टिक पार्क प्राइवेट लिमिटेड से 4 करोड रुपए के निकिल प्लेट चोरी का खुलासा किया गया है। जिसमें पांच अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है। कुल 24 टन निकिल प्लेट से लदे कंटेनर की चोरी हुई थी। जिसमें जीपीएस भी लगा था। लेकिन चोरों ने जीपीएस को निकलवा दिया था। डीसीपी पश्चिम ने बताया कि कानपुर यार्ड से कानपुर देहात होते हुए हिसार तक टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरा को देखा गया। जिसके माध्यम से चोरी की घटना का खुलासा हुआ है। 4 टन निकिल प्लेट बरामद की गई है। कुछ दिल्ली में बेचा गया है। घटना की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें

अतुल-मरियम का ऐसा प्यार: गर्भवती पत्नी की मौत के बाद पति ने दी जान, बोला- तुम्हारे बिना नहीं जीना

उत्तर प्रदेश के कानपुर के लॉजिस्टिक पार्क प्राइवेट लिमिटेड पनकी यार्ड से करीब चार करोड रुपए के निखिल प्लेट से लदे कंटेनर की चोरी हो गई थी। 15 और 16 मार्च की रात हुई इस घटना के संबंध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। डीसीपी पश्चिम आरती सिंह ने बताया कि घटना के खुलासा के लिए चार टीमों को लगाया गया था। जिसमें सर्विलांस की टीम भी शामिल थी। कानपुर लॉजिस्टिक पार्क यार्ड से कानपुर देहात और हिसार तक के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। रास्ते में लोडिंग और अनलोडिंग की जानकारी भी मिली। टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के माध्यम से टीम हिसार पहुंची। जहां से तीन कुंतल माल बरामद किया गया है। इसके साथ ही 6 लाख 86 हजार रुपए नगद भी बरामद हुए।

पकड़े गए अभियुक्तों के नाम

डीसीपी पश्चिम ने बताया कि यह एक इंटर स्टेट गैंग है। जिसका मुख्य सरगना संदीप लोहार है। गिरफ्तार अभियुक्तों में कृष्ण सिंह पुत्र सूरजभान सिंह निवासी खड़क खुर्द भिवानी हरियाणा, ईश्वर सिंह पुत्र रामनिवास अलीपुर थाना सदर हिसार हरियाणा, राजकुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी खड़क खुर्द भिवानी हरियाणा, विनय शुक्ला पुत्र जय श्री प्रसाद शुक्ला सोनिया विहार थाना सोनिया विहार दिल्ली, सुमित उर्फ मित्ती पुत्र महेंद्र निवासी भैणी महाराजपुर थाना महम रोहतक हरियाणा शामिल है।

फरार अभियुक्तों के नाम

फरार अभियुक्तों में इंटर स्टेट गैंग का सरगना संदीप लोहार, मंदीप लोहार, काला लोहार पुत्रगण सतबीर निवासीगढ़ भेणी महाराजपुर थाना महम जिला रोहतक हरियाणा, सोनू पुत्र सुखबीर निवासी बादशाहपुर हिसार हरियाणा, बादशाह पुत्र अमीर निवासी जतई थाना सदर जिला भिवानी हरियाणा शामिल है।‌

यह सामान बरामद किया गया

अभियुक्तों के पास से एक टाटा कैंटर, होंडा अमेज कार, 6 प्लास्टिक की थैली में 301 किलो निकिल और 6 लाख 86 हजार रुपए नगद बरामद हुआ है।

Hindi News / Kanpur / 4 करोड़ रुपए की निकिल प्लेट चोरी का पर्दाफाश, हरियाणा हिसार से तीन कुंटल माल बरामद, पांच गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो