पुलिस उपाधीक्षक गिरधर सिंह ने बताया कि शाम को सदर थाना पुलिस का गांव सिकंदरपुर में वृद्धा की हत्या कर शव खेत में गाड़ने की सूचना मिली थी। इस पर सदर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता के देखते हुए डीएसपी भी सिकंदरपुर पहुंचे।
परिजनों के अनुसार लखन बाई अपने छोटे पुत्र दयाल के साथ खेत पर फसल की रखवाली के लिए झोपड़ी में रहती थी। जबकि पति व बड़े पुत्र का परिवार गांव में रहता है। मंगलवार दोपहर में घर पहुंचे दयाल ने अपनी भाभी से मां को मारने व खेत में गाड़ने की बात कही। घटना की खबर लगने पर पहुंची पुलिस ने दयाल को दस्तयाब कर लिया। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच नमूने संकलित किए। शव का बुधवार को जिला चिकित्सालय की मोचरी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।