scriptमां की हत्या कर खेत में गाड़ा शव, आरोपी के बेटे को पकड़ा, घटना से मचा हड़कंप | Mother murdered in Hindaun City and her body buried in the field | Patrika News
करौली

मां की हत्या कर खेत में गाड़ा शव, आरोपी के बेटे को पकड़ा, घटना से मचा हड़कंप

सदर थाना क्षेत्र के गांव फाजिलाबाद की ढाणी सिकंदरपुर में वृद्ध मां की हत्या कर शव पड़ोस के खेत में गाड़ने का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पुत्र को दस्तयाब कर लिया।

करौलीFeb 25, 2025 / 09:00 pm

Kamlesh Sharma

murder in Hindaun City
हिण्डौनसिटी। सदर थाना क्षेत्र के गांव फाजिलाबाद की ढाणी सिकंदरपुर में वृद्ध मां की हत्या कर शव पड़ोस के खेत में गाड़ने का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पुत्र को दस्तयाब कर लिया। साथ ही शव निकालने के लिए पुलिस ने खेत में खुदाई कराई है। मृतका लखन बाई(60) पत्नी हरीसिंह जाटव निवासी सिकंदरपुर है।

संबंधित खबरें

पुलिस उपाधीक्षक गिरधर सिंह ने बताया कि शाम को सदर थाना पुलिस का गांव सिकंदरपुर में वृद्धा की हत्या कर शव खेत में गाड़ने की सूचना मिली थी। इस पर सदर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता के देखते हुए डीएसपी भी सिकंदरपुर पहुंचे।
यह भी पढ़ें

एकतरफा प्यार में बातचीत बंद हुई तो ले ली जान, पड़ोसी ही निकला हत्यारा, ऐसे हुआ हत्याकांड का खुलासा

परिजनों के अनुसार लखन बाई अपने छोटे पुत्र दयाल के साथ खेत पर फसल की रखवाली के लिए झोपड़ी में रहती थी। जबकि पति व बड़े पुत्र का परिवार गांव में रहता है।

मंगलवार दोपहर में घर पहुंचे दयाल ने अपनी भाभी से मां को मारने व खेत में गाड़ने की बात कही। घटना की खबर लगने पर पहुंची पुलिस ने दयाल को दस्तयाब कर लिया। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच नमूने संकलित किए। शव का बुधवार को जिला चिकित्सालय की मोचरी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Hindi News / Karauli / मां की हत्या कर खेत में गाड़ा शव, आरोपी के बेटे को पकड़ा, घटना से मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो