यह मिलेगा पुरस्कार:-
योजना के तहत कट आफ में आने वाली बेटियों को 11 से 51 हजार रुपए तक का पुरस्कार मिलता है। बोर्ड ने राज्य स्तर पर उच्च माध्यमिक परीक्षा के कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय की पुरस्कार राशि 51000 रुपए और माध्यमिक परीक्षा 2024 की पुरस्कार राशि 31 हजार तय की है। जिला स्तर पर उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय कक्षाओं को 11-11 हजार रुपए पुरस्कार राशि दी जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया:-
छात्राओं को आवेदन करने बोर्ड की वेबसाइट से फार्म डाउनलोड कर ए-4 पेपर पर प्रिंट करना होगा। सारे जरूरी कागजात जैसे शपथपत्र, राशन कार्ड, मार्कशीट, बैंक पासबुक की प्रति आदि को संस्था प्रधान से रिमार्क करवाकर आवेदन फार्म को 30 मई से पहले रजिस्टर्ड डाक से सचिव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को भेजना होगा।