scriptराजस्थान: आपकी होनहार बेटी को भी मिल सकते हैं 11 से 51 हजार रुपए, 30 मई से पहले करें आवेदन | Rajasthan Board single daughter and double daughter merit award scheme | Patrika News
करौली

राजस्थान: आपकी होनहार बेटी को भी मिल सकते हैं 11 से 51 हजार रुपए, 30 मई से पहले करें आवेदन

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की योजना के तहत कट आफ में आने वाली बेटियों को 11 से 51 हजार रुपए तक का पुरस्कार मिलता है।

करौलीMay 11, 2025 / 02:34 pm

Santosh Trivedi

Rupees

प्रतीकात्मक तस्वीर

गुढ़ाचंद्रजी। बेटी बचाओ अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से शुरू की गई एकल पुत्री व द्विपुत्री योग्यता पुरस्कार योजना के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके तहत प्रदेश की होनहार की बेटियों को 11 से 51 हजार रुपए का एक मुफ्त सरकारी वजीफा मिलेगा। बोर्ड ने कट आफ जारी करते हुए 30 मई तक आवेदन मांगे हैं।

संबंधित खबरें

यह मिलेगा पुरस्कार:-

योजना के तहत कट आफ में आने वाली बेटियों को 11 से 51 हजार रुपए तक का पुरस्कार मिलता है। बोर्ड ने राज्य स्तर पर उच्च माध्यमिक परीक्षा के कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय की पुरस्कार राशि 51000 रुपए और माध्यमिक परीक्षा 2024 की पुरस्कार राशि 31 हजार तय की है। जिला स्तर पर उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय कक्षाओं को 11-11 हजार रुपए पुरस्कार राशि दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

किसानों के लिए वरदान बनेगी ढैंचा की खेती, हजारों किसानों को फ्री में मिलेगा बीज, 31 मई तक होगा चयन

आवेदन की प्रक्रिया:-‌

छात्राओं को आवेदन करने बोर्ड की वेबसाइट से फार्म डाउनलोड कर ए-4 पेपर पर प्रिंट करना होगा। सारे जरूरी कागजात जैसे शपथपत्र, राशन कार्ड, मार्कशीट, बैंक पासबुक की प्रति आदि को संस्था प्रधान से रिमार्क करवाकर आवेदन फार्म को 30 मई से पहले रजिस्टर्ड डाक से सचिव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को भेजना होगा।

Hindi News / Karauli / राजस्थान: आपकी होनहार बेटी को भी मिल सकते हैं 11 से 51 हजार रुपए, 30 मई से पहले करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो