विजयनाथ धाम मंदिर में महाआरती के दौरान भड़की आग, पुजारी समेत 10 श्रद्धालुओं के झुलसने की खबर
Vijaynath Dham temple Mahaarati : विजयनाथ धाम मंदिर में महाआरती के दौरान आग लगने की घटना से मचा हड़कंप। गुलाल के सिलेंडर से भड़की आग। हादसे में मंदिर पुजारी समेत 10 श्रद्धालुओं के झुलसने की खबर है। मंदि परिसर में मची अफरा-तफरी।
Vijaynath Dham temple Mahaarati : मध्य प्रदेश के कटनी जिले के प्रसिद्ध विजयनाथ धाम शिव मंदिर बरही में एक बड़ा हादसा टल गया। होली के अवसर पर आयोजित महाआरती के दौरान गुलाल से भरे नाइट्रोजन सिलेंडर के ब्लास्ट से मंदिर के पुजारी रामभूषण मिश्रा सहित 10 लोगों के झुलसने की खबर है। इसके बावजूद मंदिर में डीजे की धुन पर भक्ति के नाम पर नाच-गाना और होली का कार्यक्रम जारी रहा। वहीं, दूसरी तरफ इस मामले में पुलिस ने अब तक कोई जांच कार्रवाई नहीं की है।
जानकारी के अनुसार त्योहार में मंदिर समिति द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया। पुजारी के द्वारा महाआरती करके रखी गई थी। इसी दौरान मंदिर समिति के सदस्यों ने अचानक नाइट्रोजन सिलेंडर जिसमें गुलाल आदि भरा हुआ था उसे खोल दिया, जिससे ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होते ही एकदम से आग फैल गई।
डीजे बंद कर मंदिर समिति लगाती रही मदद की गुहार
बताया जा रहा है कि घायल पुजारी का परिवार मंदिर समिति से डीजे बंद करने और मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अंततः राधा-कृष्ण मंदिर के पुजारी उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। जब यहां पर आग भड़की तो इसकी जद में कई श्रद्धालु आ गए। इसमें बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि 8 से 10 लोग आगजनी में झुलसे हैं।
घटना के बाद मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज डिलीट कर दिए जाने की चर्चाएं भी सरगर्म हैं, ताकि जिम्मेदार लोगों पर कोई कार्रवाई न हो सके। अब तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है।
भक्ति के नाम पर स्टंटबाजी
स्थानीय लोगों ने बताया कि विजयनाथधाम शिव मंदिर में पिछले दो सालों से अव्यवस्था और मनमानी का बोलबाला है। मंदिर समिति का एक धड़ा पूजा-पाठ के नाम पर सोशल मीडिया के लिए स्टंटबाजी कर रहा है। मंदिर में रील और वीडियो बनाने की होड़ मची रहती है।
बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस दौरान कुछ समय के लिए भगदड़ जैसा माहौल निर्मित हो गया। घटनाक्रम से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों ने प्रशासनिक अनदेखी का भी आरोप मढ़ा है। मंदिर की व्यवस्था में लगातार प्रशासन की अनदेखी कभी भी भारी पड़ सकती है।
शिकायत मिलने पर कराएंगे जांच
मामले को लेकर बरही थाना प्रभारी शैलेंद्र यादव का कहना है कि आग लगने की खबर सोशल मीडिया में चल रही थी। इसमें पुजारी सहित कुछ लोग झुलसे हैं। महाआरती के दौरान किसी व्यक्ति ने गुलाल वाला सिलेंडर खोल दिया था। थाने में किसी ने शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच कराई जाएगी।
Hindi News / Katni / विजयनाथ धाम मंदिर में महाआरती के दौरान भड़की आग, पुजारी समेत 10 श्रद्धालुओं के झुलसने की खबर