8 जनवरी को ट्रेन में सफर के दौरान ही उसने एक बच्चे को जन्म दिया। ट्रेन में प्रसव होने के बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने अपने साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी परिजन को दी।
यह भी पढ़ें- एमपी में एक साथ 4 सड़क परियोजनाएं मंजूर, 4 लेन बनेंगी सड़कें, सीएम मोहन ने जताया केंद्र का आभार दो साल तक बनाता रहा जबरन संबंध
रीठी पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके सगे मामा ने पिछले दो साल उसे अकेला पाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर आरोपी उसे धमकाता और डराने का प्रयास करता था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- गुजरात ब्लास्ट केस : एक साथ जलीं 18 चिताएं, चारों तरफ से आ रही थीं रोने-बिलखने की आवाजें पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज, आरोपी जेल भेजा गया
आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।